1. Home
  2. ख़बरें

10,000 एफपीओ को मिलेगा सशक्तिकरण, सीएससी और इफको के बीच हुआ MoU

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और इफको ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत 10,000 एफपीओ को उर्वरक, बीज और कृषि रसायन जैसे इनपुट्स मिलेंगे. यह पहल 2020 की एफपीओ योजना के तहत है, जो किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई थी. यह साझेदारी ग्रामीण विकास और डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी.

लोकेश निरवाल
mou signed csc iffco 10000 fpos empowerment latest news
सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और इफको ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर किए हस्ताक्षर

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत, देशभर में 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को आवश्यक कृषि इनपुट्स जैसे उर्वरक, बीज और कृषि रसायन प्रदान किए जाएंगे. यह पहल केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत की गई है. यह एमओयू सीएससी एसपीवी के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय राकेश और इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस समझौते का उद्देश्य किसानों की उत्पादकता बढ़ाना और उनकी आय में वृद्धि करना है.

2020 में शुरू हुई एफपीओ योजना

भारत सरकार ने 2020 में "10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन और संवर्धन" योजना शुरू की थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना, उत्पादन लागत को कम करना और कृषि उत्पादकता बढ़ाना है. सीएससी के माध्यम से एफपीओ को कृषि इनपुट्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उनकी स्थिरता और वित्तीय व्यवहार्यता सुनिश्चित होगी.

किसानों को क्या मिलेगा लाभ

इस साझेदारी के तहत एफपीओ को उर्वरक, बीज और कृषि रसायन जैसे जरूरी इनपुट्स आसानी से मिलेंगे. इससे छोटे और सीमांत किसानों की उत्पादकता बढ़ेगी और वे अपने कृषि कार्यों को और बेहतर तरीके से कर पाएंगे. इसके अलावा, यह समझौता ग्रामीण विकास में तेजी लाएगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा.

सीएससी की भूमिका

सीएससी एसपीवी के सीईओ संजय राकेश ने इस मौके पर कहा, "यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि इफको के माध्यम से एफपीओ को आवश्यक कृषि इनपुट्स उपलब्ध कराए जाएंगे. इस पहल से एफपीओ से जुड़े छोटे और सीमांत किसान सीएससी और इफको की व्यापक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिससे ग्रामीण विकास और देश में डिजिटल सशक्तिकरण को एक नई दिशा मिलेगी. हमें उम्मीद है कि सीएससी द्वारा प्रदान की जाने वाली कृषि संबंधी सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी."

सीएससी नेटवर्क पहले से ही ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए कई सेवाएं प्रदान कर रहा है. इनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), टेली-कंसल्टेशन, फसल बीमा, ई-पशु चिकित्सा सेवाएं, किसान क्रेडिट कार्ड सहायता और पीएम किसान योजना शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: कृषि ड्रोन के क्रय मूल्य का 80% सहायता अनुदान उपलब्ध कराएगी सरकार, जानें पूरा प्लान

ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी और इफको का योगदान

इफको के साथ यह नई साझेदारी ग्रामीण समृद्धि और किसान कल्याण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी. सीएससी और इफको की यह साझेदारी ग्रामीण भारत के किसानों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी, कृषि कार्य आसान होगा और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा. यह पहल न केवल किसानों को मजबूत बनाएगी, बल्कि देश के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी.

English Summary: csc with iffco signed mou 10000 fpos empowerment latest news Published on: 13 December 2024, 01:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News