1. Home
  2. ख़बरें

Crop Advisory: रबी फसलों को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी जारी, जल्दी करें ये जरूरी काम, नहीं तो होगा फसल नुकसान!

मौसम विभाग ने बिहार के किसानों के लिए मौजूदा मौसम को देखते हुए एग्रोमेट एडवाइजरी जारी की है. इसमें रबी सीजन में किसानों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं इसकी जानकारी दी गई है.

अनामिका प्रीतम
बिहार के किसानों के लिए मौसम विभाग पटना केंद्र ने  एग्रोमेट एडवाइजरी की जारी
बिहार के किसानों के लिए मौसम विभाग पटना केंद्र ने एग्रोमेट एडवाइजरी की जारी

ठंड की दस्तक के साथ ही किसानों की रबी फसलों की तैयारी भी तेज हो जाती है. लेकिन इस बदलते मौसम का असर किसानों की फसलों पर पड़ता हैं. ऐसे में जरूरी है कि किसान भाई मौजूदा मौसम को देखते हुए कृषि कार्य कर लें. इसी के मद्देनजर मौसम विभाग अलग-अलग राज्यों के किसानों के लिए मौजूदा मौसम को देखते हुए एग्रोमेट एडवाइजरी जारी करता रहता है. इसी कड़ी में हम आपको मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के द्वारा बिहार के किसानों के लिए जारी एग्रोमेट एडवाइजरी के बारे में बताने जा रहे हैं. इस एडवाइजरी की मदद से राज्य के किसान मौजूदा मौसम की मार से अपनी फसलों को बचा सकते हैं. तो चलिए इस एडवाइजरी की खास बातें जानते हैं...

बिहार के किसानों के लिए मौसम विभाग पटना केंद्र ने  एग्रोमेट एडवाइजरी की जारी
बिहार के किसानों के लिए मौसम विभाग पटना केंद्र ने एग्रोमेट एडवाइजरी की जारी

मौसम की चेतावनी

मौसम विभाग के पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसारबारिश नहीं होने की संभावना हैलेकिन आगामी सप्ताह के दौरान मुख्य रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. अगले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28.0 से 29.0 और 11.0 से 12.0 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इस सप्ताह के दौरान लगभग 50-60% की आरएच और दोपहर की आरएच लगभग 30% होने की उम्मीद है. दक्षिण पश्चिम और पश्चिम दिशा में हवा की गति किमी/घंटा होने का अनुमान है.

बिहार के किसानों के लिए सामान्य सलाह जारी

जो किसान एंड्रॉइड मोबाइल का उपयोग कर रहे हैंउन्हें मौसम की भविष्यवाणी के लिए मेघदूत ऐप के साथ-साथ एग्रोमेट एडवाइजरी और बिजली की चेतावनी के लिए दामिनी ऐप का उपयोग करना चाहिए. किसानों को पशु को हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए नम खेत में बरसीम (वरदान-1), लूसर्न और जई (केंट) की  बुवाई शुरू कर देनी चाहिए. रबी दलहनी फसल (चनामसूरमटर आदि) और रबी मक्का की फसल की बुवाई नवंबर माह में पूरी कर लेनी चाहिए. दलहनी फसल में यदि संभव हो तो राइजोबियम कल्चर का प्रयोग करें. नवंबर माह के लिए आईएमडी के दीर्घावधि तापमान पूर्वानुमान के अनुसारअधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

आगामी सप्ताह में तापमान में गिरावट के रुख को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द गेहूं की फसल की बुवाई शुरू कर दें.

बिहार के किसानों के लिए मौसम विभाग पटना केंद्र ने  एग्रोमेट एडवाइजरी की जारी
बिहार के किसानों के लिए मौसम विभाग पटना केंद्र ने एग्रोमेट एडवाइजरी की जारी

गेहूं और चना फसल विशिष्ट सलाह

जिन किसानों ने अभी तक गेहूं की फसल के लिए खेत की तैयारी शुरू नहीं की हैउन्हें सलाह दी जाती है कि वे जितनी जल्दी हो सके भूमि की तैयारी पूरी कर लें और बुवाई शुरू कर दें. क्योंकि गेहूं की फसल की बुवाई के लिए तापमान का पूर्वानुमान अनुकूल है. इसके लिए किसान प्रामाणिक स्रोत से बीज खरीदें. किसानों को एचडी 2967, एचडी 2733, डीबीडब्ल्यू-187, सबौर निर्जल आदि उन्नत किस्मों का उपयोग करना चाहिए. बुवाई से पहले बीज उपचार जरूर कर लेना चाहिए.

बिहार के किसानों के लिए मौसम विभाग पटना केंद्र ने  एग्रोमेट एडवाइजरी की जारी
बिहार के किसानों के लिए मौसम विभाग पटना केंद्र ने एग्रोमेट एडवाइजरी की जारी

किसानों को चना की उन्नत किस्मों जैसे जीएनजी 2207, सबौर चना-1 आदि का उपयोग करना चाहिए. बुवाई से पहले किसानों को अपने बीज को एफआईआर विधि से उपचारित करना चाहिए. कवकनाशी और कीटनाशक उपचार के बाद, बीज को बोने से पूर्व राइजोबियम एवं पीएसबी कल्चर से भी उपचारित करना चाहिए. सूखा प्रभावित क्षेत्रों में बीजों को ट्राइकोडर्मा से भी उपचारित करना चाहिए.

बागवानी विशिष्ट सलाह

यदि मिर्च और टमाटर की फसल के मामले में लीफ कर्ल लक्षण देखा जाता हैतो साफ मौसम की स्थिति के तहत इमिडाक्लोप्रिड @ 1 मिली और थियामेथोक्साम @ 1 ग्राम प्रति 3 लीटर पानी की सलाह दी जानी चाहिए.

आलू: अगेती से बोई गई आलू की फसल मेंएक बार मिट्टी चढ़ाने की प्रक्रिया के बाद नाइट्रोजन उर्वरक का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है, जिन किसानों ने अभी तक आलू की फसल नहीं बोई है उन्हें कुफरी सिंदूरी और कुफरी लालिमा जैसी कुछ उन्नत किस्मों का चयन करना चाहिए और बुवाई नवंबर के महीने में कर लेनी चाहिए.

बिहार के किसानों के लिए मौसम विभाग पटना केंद्र ने  एग्रोमेट एडवाइजरी की जारी
बिहार के किसानों के लिए मौसम विभाग पटना केंद्र ने एग्रोमेट एडवाइजरी की जारी

पशुधन विशिष्ट सलाह

किसानों को एचएस और बीक्यू के खिलाफ पशुओं के टीकाकरण की सलाह दी जाती है. मच्छरोंमक्खियों और मकड़ियों के हमले से बचने के लिए पशुशाला हमेशा साफ और सूखी होनी चाहिए. पशु को सुबह और शाम दोनों समय भोजन में एक चम्मच नमक अवश्य देना चाहिए.

आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है और कुक्कुट फार्म में रानीखेत और गुम्बोरो रोग के संक्रमण के बढ़ने की संभावना है क्योंकि सर्दी का मौसम इन बीमारियों के फैलने के लिए अनुकूल है. इसलिएकिसानों को सलाह दी जाती है कि मुर्गी पालन के मामले में उच्च मृत्यु दर से बचने के लिए रानीखेत और गुम्बोरो रोग के खिलाफ टीकाकरण शुरू करें.

English Summary: Crop Advisory: Meteorological Department's warning regarding Rabi crops, do this important work quickly, otherwise there will be crop loss! Published on: 22 November 2022, 12:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News