पंतनगर विश्विद्यालय के कीट विज्ञान विभाग की कनिष्ठ शोध अधिकारी, डा. रूचिरा तिवारी, को सोसाइटी फॉर साईंस एण्ड नेचर, लखनऊ, द्वारा सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक 2016 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड उन्हें 23-24 दिसम्बर 2016 को लखनऊ में आयोजित ‘‘रिसेन्ट ट्रेंड्स एण्ड एक्सपेरीमेंटल एपरोचेस इन साइंस टेक्नोलॉजी एण्ड नेचर‘‘ विषयक अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदान किया गया। डा. तिवारी द्वारा कीट विज्ञान के क्षेत्र में मधुमक्खी पालन में पहली बार विकसित गोमूत्र आधारित मधुमक्खी प्रबंधन की तकनीक एवं इसके प्रयोग से देश एवं विदेश के मधुमक्खी पालकों को दिये गये उत्कृष्ट योगदान के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
डा. रूचिरा तिवारी की इस उपलब्धि पर विश्विद्यालय के कुलपति, डा. जे. कुमार, निदेशक शोध डा. जे.पी सिंह एवं अधिष्ठाता कृषि डा. डी.एस. पाण्डे ने उन्हे बधाई दी ।
Share your comments