1. Home
  2. ख़बरें

Corona Virus: भारत में कोरोनावायरस दवाओं की उपलब्धता की वर्तमान स्थिति

औषध विभाग ने चीन में फैले कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए देश में औषध सुरक्षा के मुद्दे के हल के लिए केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के संयुक्त औषध नियंत्रक डॉ. एश्वारा रेड्डी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में, कहा है कि एपीआई का वर्तमान स्टॉक फार्मूले के आधार पर उसे उपयुक्त तरीके से तैयार करने और सिफारिशें देने के लिए 2 से 3 महीनों के लिए पर्याप्त हो सकता है. समिति ने आगे कहा कि जहां तक औषध सुरक्षा का प्रश्न है उसके लिए किसी को भी दहशत में आने की आवश्यकता नहीं है.

विवेक कुमार राय

औषध विभाग ने चीन में फैले कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए देश में औषध सुरक्षा के मुद्दे के हल के लिए केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के संयुक्त औषध नियंत्रक डॉ. एश्वारा रेड्डी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में, कहा है कि एपीआई का वर्तमान स्टॉक फार्मूले के आधार पर उसे उपयुक्त तरीके से तैयार करने और सिफारिशें देने के लिए 2 से 3 महीनों के लिए पर्याप्त हो सकता है. समिति ने आगे कहा कि जहां तक औषध सुरक्षा का प्रश्न है उसके लिए किसी को भी दहशत में आने की आवश्यकता नहीं है.

काला बाजारी को रोकने के लिए राज्य सरकारों को आवश्यक निर्देश

समिति की सिफारिशों के आधार पर, विभाग ने एपीआई की पर्याप्त आपूर्ति और बाजार में किफायती मूल्यों पर फार्मूले के आधार पर उसे तैयार करने और काला बाजारी, अवैध जमाखोरी, देश में कृत्रिम कमी को रोकने के लिए राष्ट्रीय औषध मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए), भारत के औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) और राज्य सरकारों को आवश्यक निर्देश जारी किए है. एनपीपीए ने राज्यों के मुख्य् सचिवों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे एपीआई के उत्पादन और उसकी उपलब्ध्ता के साथ-साथ फार्मूले के आधार पर उसे तैयार करने पर कड़ी नज़र रखें ताकि उनके राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में काला बाजारी और जमाखोरी रोकी जा सके. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा सके कि सीलिंग मूल्यों का पालन करने/अनुसूचित/गैर-अनुसूचित फार्मूलों के आधार पर मूल्यों में मुनासिब वृद्धि के संबंध में औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश 2013 का उल्लंघन न हो.

इस पत्र की प्रतियां प्रधान सचिव स्‍वास्‍थ्‍य और राज्‍य औषध नियंत्रकों को भी भेजी गई हैं. इस संबंध में, औषध विभाग ने डीजीएफटी को पत्र लिखा है कि वह 13 एपीआई के निर्यात और इन एपीआई का इस्तेमाल करके फार्मूले के आधार पर इसे तैयार करने पर रोक लगाए. इन एपीआई को प्रमुख तौर पर चीन के हूबेई प्रांत में तैयार किया गया है.नवीनतम जानकारी के अनुसार, औषध सामग्री का निर्माण कर रही अधिकांश चीनी कम्प नियों (हूबेई प्रांत को छोड़कर) ने आंशिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि ये मार्च के अंत तक पूरी तरह काम करने लगेंगी. चीन से एपीआई के निर्यात पर कोई रोक-टोक नहीं है. चीनी कम्पतनियां भारत को निर्यात के लिए तैयार हैं, हांलाकि लॉजिस्टिक क्षेत्र ने अभी पूरी तरह काम करना शुरू नहीं किया गया है. सीडीएससीओ के बंदरगाह कार्यालयों में देखा गया है कि चीन से एपीआई का आयात किया जा रहा है. सीडीएससीओ के बंदरगाह कार्यालयों से प्राप्तट जानकारी के अनुसार, एपीआई की 56 खेप का 26 और 27 फरवरी 2020 के दौरान आयात किया गया. 56 में से 40 खेप चीन से और शेष चीन के अलावा अन्यय देशों से आई हैं.

कोरोना वायरस पर सरकार की ओर जारी एडवाइजरी

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कोरोनावायरस पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के संबंध में सभी निजी उपग्रह समाचार टीवी चैनलों और सभी निजी एफएम रेडियो चैनलों को एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के जरिये देश भर में लोगों तक पहुंचने के लिए निजी टीवी चैनलों और एफएम रेडियो चैनलों को योगदान और मदद करने की सलाह दी गई है.

English Summary: Corona Virus: Current Status of Coronavirus Drugs Availability in India Published on: 04 March 2020, 05:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News