कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी आम चुनाव के मद्देनजर मेनिफेस्टो जारी करते हुए सत्ता में आने पर 'हम निभाएंगे' के वादे के साथ न्यूनतम आय योजना, रोजगार सृजन और किसानों के लिए अलग बजट समेत 5 बड़े ऐलान किए हैं. ' न्यूनतम आय योजना' के तहत गरीब तबके के लोगों को प्रति माह 6,000 रुपये दिए जाएंगे. कांग्रेस पार्टी ने अपने इस घोषणापत्र को 'जन आवाज' नाम दिया है. बता दें कि इस मौके पर सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम और दूसरे वरिष्ठ नेता मौजूद थे .
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस करने की चुनौती दी और कहा कि पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते हैं. बता दे कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की तारीखों का घोषणा हो चुका है.11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. 17 वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल देश के ऐसे राज्य हैं जहां पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे.
जानें, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में क्या किए हैं बड़े वादे...
हर साल 20 फीसदी गरीबों को न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपये सालाना.
मार्च 2020 तक 22 लाख खाली पड़े पदों को भरा जाएगा.
युवाओं को पक्का रोजगार मिलेगा.
जीएसटी को आसान बनाया जाएगा.
मनरेगा में 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन रोजगार गारंटी.
3 साल तक नए कारोबारों को किसी मंजूरी की जरूरत नहीं.
ग्राम पंचायत में 10 लाख नौकरियां.
जीडीपी का 6 फीसदी शिक्षा के लिए खर्च होगा.
किसानों के लिए अलग बजट, कर्ज न चुका पाएं तो आपराधिक मामला नहीं.
संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण
सरकारी अस्पतालों को मजबूत करेंगे.
हिंसक भीड़ पर रोक लगाएंगे, लोकसभा में नया कानून लाएंगे.
जम्मू-कश्मीर में सेना की तैनाती की समीक्षा.
आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट (एएफएसपीए) की समीक्षा.
अनुच्छेद 370 में कोई बदलाव नहीं.
राजद्रोह खत्म करने का वादा.
Share your comments