1. Home
  2. ख़बरें

नए साल में 10 रुपए तह सस्ता हुआ खाद्य तेल, आगे और गिर सकती है कीमत!पढ़ें पूरी ख़बर

जी हाँ बढ़ती महंगाई में 1 रुपया भी कम हो जाए, तो जनता को एक बड़ी राहत मिलती है. ऐसे में आयात शुल्क (Import Duty) में कमी के कारण खाद्य तेलों की कीमतों (Edible Oil Prices) में पिछले एक महीने में 8-10 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.

प्राची वत्स
सस्ता हुआ खाद तेल
सस्ता हुआ खाध तेल .

बढ़ती महंगाई ने सबको झकझोर कर रख दिया है. एक तरफ महामारी को लेकर जहाँ लोगों की नौकरियां खतरे में है, तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने सबका जीना हराम कर रखा है. मगर नया साल एक राहत भरी खबर लेकर आया है.

जी हाँ बढ़ती महंगाई में 1 रुपया भी कम हो जाए, तो जनता को एक बड़ी राहत मिलती है. ऐसे में आयात शुल्क (Import Duty) में कमी के कारण खाद्य तेलों की कीमतों (Edible Oil Prices) में पिछले एक महीने में 8-10 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.

आने वाले महीनों में तिलहन के अधिक घरेलू उत्पादन और वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के कारण खाद्य तेलों के दाम 3-4 रुपये प्रति किलो और नीचे आ सकते हैं. उद्योग निकाय साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने यह जानकारी दी है.

एसईए के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने एक बयान में कहा, ‘‘पाम, सोया और सूरजमुखी जैसे सभी तेलों की बहुत ऊंची अंतरराष्ट्रीय कीमतों के कारण पिछले कुछ महीने भारतीय खाद्य तेल उपभोक्ताओं के लिए काफी परेशानी भरे रहे हैं.’’

खाद्य तेल की कीमतों में आई गिरावट

उन्होंने कहा कि एसईए ने दिवाली से पहले अपने सदस्यों को कीमतों को यथासंभव कम करने की सलाह दी थी. केंद्र ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्क भी कम कर दिया है. चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘हमें इस बात की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि कई उपायों के कारण पिछले 30 दिन में खाद्य तेल की कीमतों में लगभग 8-10 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है.’’एसईए ने कहा कि उसके सदस्य उपभोक्ताओं को कम कीमतों का लाभ देने के लिए पूर्व में भी तुरंत कदम उठाते रहे हैं.

एसईए अध्यक्ष ने कहा कि उसके सदस्यों ने तेल की कम लागत का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए सहमति जताई है. हमें लगता है कि हमारे सदस्यों द्वारा निकट भविष्य में कीमतों में लगभग 3-4 रुपये प्रति किलोग्राम की और कमी की जाएगी. इससे हमारे खाद्य तेल उपभोक्ताओं को त्योहारी सीजन के दौरान राहत मिलनी चाहिए. लगभग 120 लाख टन सोयाबीन की फसल और 80 लाख टन से अधिक मूंगफली की फसल के साथ चतुर्वेदी ने उम्मीद जताई कि खाद्य तेलों की कीमतें अब नियंत्रण में रहेंगी.

सरसों की जबरदस्त बुवाई

उन्होंने कहा कि सरसों तेल खली की इतनी अधिक मांग है कि किसानों को अच्छा दाम मिलने से आपूर्ति की स्थिति बेहतर हुई है और किसानों ने अब तक के सबसे अधिक रकबे (करीब 77.62 लाख हेक्टेयर) में सरसों की बुवाई की है. यह आंकड़ा पहले के मुकाबले लगभग 30 प्रतिशत ज्यादा है और आने वाले वर्ष में घरेलू सरसों तेल की उपलब्धता आठ से 10 लाख टन तक बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Festive Season में आम आदमी को खाद्य तेल के महंगे होने से लगा झटका, जानिए अब किसका कितना बढ़ा भाव?

कितने प्रतिशत खाद तेल की होती है आयात?

चतुर्वेदी ने कहा कि खाद्य तेल की कीमतों का वैश्विक रुख ‘अपेक्षाकृत मंदी वाला है और हमें लगता है कि कीमतों में गिरावट जारी रहेगी.’ एसईए के अनुसार, भारत की खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता लगभग 2.2-2.25 करोड़ टन की कुल खपत का लगभग 65 प्रतिशत है.

मांग और घरेलू आपूर्ति के बीच की खाई को पाटने के लिए भारत 1.3-1.5 करोड़ टन खाद्य तेल का आयात करता है. पिछले दो मार्केटिंग वर्षों (नवंबर से अक्टूबर) के दौरान महामारी के कारण, आयात घटकर लगभग 1.3 करोड़ टन रह गया है.

English Summary: Compostable oil becomes cheaper by 10 rupees in the new year, the price may fall further! Published on: 03 January 2022, 04:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News