Commonwealth Final Day 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज फाइनल डे है. ऐसे में सभी भारतवासियों की निगाहें देश के उन खिलाड़ियों पर हैं, जो आज गोल्ड मेडल दिला सकते हैं.
बता दें कि भारत ने अब तक Commonwealth Games 2022 में 18 स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. वहीं 20 रजत पदक और 20 कांस्य पदक भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम किया है. इसी के साथ भारत वर्तमान में पदक तालिका में 5वें स्थान पर बना हुआ है. ऐसे में आज फाइनल मुकाबले में भारतीय टीमों के पास अपना वर्चस्व दिखाने का अच्छा मौका है.
ये भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022: मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तिरंगे को दिलाया पहला गोल्ड
भारतीय खिलाड़ियों के लिए गोल्ड जीतने का आज एक बड़ा मौका है. कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन पुरुष और महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला होने वाला है. इसके साथ ही आज भारतीय खिलाड़ी पुरुष युगल में फाइनल मुकाबले के लिए खेलेंगे. ऐसे में भारत के पास आज 5 स्वर्ण पदक और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतने का बेहतरीन और शानदार मौका है. तो चलिए जानते हैं कि भारत किन गेम्स में ये मेडल जीत सकता है. इसके साथ ही आज होने वाले मैच का पूरा शेड्यूल भी जानते हैं.
बैंडमिंटन में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन का जलवा
आज दोपहर 1 बजकर 20 मिनट से पीवी सिंधु महिला सिंगल्स में गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगी.
वहीं लक्ष्य सेन पुरुष सिंगल्स के तरफ से गोल्ड मेडल मैच के लिए दोपहर 2 बजकर 10 मिनट से खेलेंगे.
वहीं सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष डबल्स गोल्ड मेडल मैच का मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
टेबल टेनिस में भी दिखेगा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
जी साथियान आज दोपहर 3:35 से पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे.
अचंता शरत कमल आज शाम 4:25 से पुरुष सिंगल्स गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला खेलने वाले हैं.
वहीं भारत पुरूष हॉकी खेलों में भी अपना दमखम दिखा सकता है. इसके लिए आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ शाम 5 बजे से देखने को मिलेगा.
Share your comments