कोल इंडिया लिमिटेड ने इस साल इंडोनेशिया से करीब 3.58 लाख टन कोयले का आयात किया (coal import from Indonesia) है. जिसकी जानकारी सोमवार को राज्यसभा में कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी.
तीन लाख से अधिक कोयला का आयात
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा में लिखित जवाब देकर बताया कि इस साल कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) द्वारा इंडोनेशिया से मेसर्स जीएचवी-बीडीई-डीआईएल (जेवी) नाम के विक्रेता के माध्यम से लगभग 3.58 लाख टन कोयले का आयात किया गया है.
उन्होंने बताया कि सीआईएल द्वारा आयातित कोयले की आपूर्ति के आदेश 'ठोस आदेश' और विभिन्न विद्युत उत्पादन कंपनियों की ओर से अग्रिम भुगतान के आधार पर दिए गए थे. कोयला मंत्री ने अपने लिखित जबाव में बताया कि विद्युत मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार आयातित कोयले का 86 प्रतिशत उपयोग किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ती मांग और मानसून की शुरुआत से पहले बिजली संयंत्रों में कोयले के भंडार के निर्माण को ध्यान में रखते हुए, विद्युत मंत्रालय (एमओपी) ने 28 अप्रैल 2022 को बिजली संयंत्रों को अपनी कोयले की आवश्यकता का 10 प्रतिशत पूरा करने के लिए सम्मिश्रण उद्देश्य के लिए कोयले का आयात करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि कोयले के भंडार की स्थिति की समीक्षा करने के बाद, अगस्त में मंत्रालय ने फैसला किया कि राज्य/आईपीपी और कोयला मंत्रालय घरेलू कोयले की आपूर्ति की उपलब्धता का आकलन करने के बाद मिश्रण प्रतिशत तय कर सकते हैं.
Share your comments