CJI Justice DY Chandrachud Story: आज भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के पद पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में उन्हें CJI पद की शपथ दिलाई. इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सुप्रीम कोर्ट के जज, केंद्रीय मंत्री सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
नए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 2 सालों यानी 10 नवंबर 2024 तक रहेगा. हालांकि इस वक्त सबके मन में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के बारे में जानने की जिज्ञासा है. ऐसे में चलिए इस लेख में जानते हैं भारत के नए मुख्य न्यायाधीश की कहानी.
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पिता के रास्ते को अपनाया
देश के 50वें CJI डीवाई चंद्रचूड़, भारत के 16वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालने वाले वाई वी चंद्रचूड़ के बेटे हैं. वाई वी चंद्रचूड़ का कार्यभार लगभग 7 साल और 4 महीने तक का था, जो सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में सबसे लंबे वक्त तक CJI के रूप में रहे. वाई वी चंद्रचूड़ ने 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक देश के CJI की भूमिका निभाई. अब चलिए जानते हैं देश के वर्तमान CJI डीवाई चंद्रचूड़ के बारे में.
CJI डीवाई चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को हुआ. इन्होंने राजधानी दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स किया. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की. फिर वो आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए और वहां से हार्वर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम और न्यायिक विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की.
बॉम्बे हाईकोर्ट से CJI तक का सफर किया पूरा
CJI डीवाई चंद्रचूड़ को जून 1998 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया था और उसी साल उन्हे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया. फिर 29 मार्च 2000 को बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद वो 31 अक्टूबर 2013 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य चीफ जस्टिस के रूप में चुने गए. अब जस्टिस चंद्रचूड़ नवंबर 2022 से भारत के 50वें CJI के रूप में काम करेंगे.
Share your comments