अब किसानों को महंगे बी.टी कपास हाइब्रिड से राहत मिलने के असार नजर आने लगे हैं | सी.आई.सी आर को हाल ही में तीन देशी बी.टी किस्मों को जारी करने का अनुमोदन मिला है| सी आई सी आर के निदेशक डॉ केशव क्रांति ने बताया की संस्थान हाइब्रिड की जगह बी टी किस्में बनाई है जो की MON 531 को इस्तेमाल कर तैयार की गई है |
आने वाले खरीफ सीजन के लिए विकसित की गई बीस किस्मों में से 11 किस्में किसानों के लिए जारी होने की सम्भावना है |अब किसानों को हर वर्ष बी टी हाइब्रिड की तरह बी टी किस्मों के बीज नहीं खरीदने पड़ेंगे|किसानों को यह बीज सस्ते भाव में उपलब्ध कराये जाएंगे|यह किस्में बी टी हाइब्रिड की अपेक्षा एक महीने पहले(160 से 170 दिन) तैयार हो जायंगे जिस कारण किसानों का खर्चा भी कम होगा |इन किस्मों के द्वारा तैयार बीज अगले साल भी लगाये जा सकते हैं|बी टी कपास की ये किस्में अमरीकन सुण्डी के प्रतिरोधी है |
Share your comments