1. Home
  2. ख़बरें

Chhattisgarh News: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महाभियान का आखिरी दिन आज, अब तक किसानों को 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महाभियान का आज आखिरी दिन है. बता दें कि 1 नवम्बर 2022 से प्रदेश में धान खरीदी महाभियान की शुरुआत हुई थी.

अनामिका प्रीतम
धान खरीदी महाभियान का आज आखिरी दिन
धान खरीदी महाभियान का आज आखिरी दिन

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महाभियान का आज मंगलवार, 31 जनवरी को आखिरी दिन है. वहीं बीते दिन तक राज्य में 107 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की धान खरीदी हो चुकी है. इसके बदले किसानों को धान के एवज में 22 हजार करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका हैं. जबकि राज्य के 23.39 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य में धान बेचा है.

रायगढ़ में 41 लाख क्विंटल से अधिक की हुई धान खरीदी

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन सहकारी समितियों के माध्यम से सुचारू रूप से किया जा रहा है. जिसका आज 31 जनवरी को अंतिम दिन है. इसी कड़ी में इस बार रायगढ़ जिले में 69 समितियों के द्वारा 100 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से खरीदी की गई. वहीं किसानों की सुविधा के लिए कुछ नए उपार्जन केन्द्र भी बनाए गए थे. इस वर्ष जिले में कुल 76 हजार 813 किसानों ने 01 लाख 21 हजार 820 हेक्टेयर धान का रकबा पंजीकृत करवाया था.

धान खरीदी के तीसरे माह के 30 तारीख तक 41 लाख 6 हजार 617 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. जिसमें किसानों को राहत देने के लिए शासन द्वारा इस वर्ष ऑनलाइन टोकन की सुविधा किसानों को दी गई हैं. जिससे किसानों ने बड़े उत्साह के साथ घर बैठे टोकन प्राप्त कर धान व्रिकय किए थे. कुल धान खरीदी से 37 लाख 58 हजार से अधिक धान का परिवहन किया जा चुका. वर्तमान में जिले का धान उठाव 91 प्रतिशत है, इसके अलावा कुल 10 हजार 523 किसानों द्वारा रकबा समर्पण किया जा चुका है.

837 करोड़ का हुआ भुगतान

धान खरीदी के एवज में किसानों का भुगतान भी लगातार किया जा रहा है. अब तक किसानों को 837 करोड़ 39 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है. जिसमें रायगढ़ विकासखंड में 120 करोड़ 46 लाख, तमनार विकासखंड में 79 करोड़ 60 लाख, घरघोडा विकासखंड में 64 करोड़ 79 लाख, पुसौर विकासखंड में 168 करोड़ 04 लाख, खरसिया विकासखंड में 140 करोड़ 72 लाख, धरमजयगढ़ विकासखंड में 166 करोड़ 81 लाख तथा लैलूंगा विकासखंड में 96 करोड़ 94 लाख रुपए का भुगतान किसानों को किया गया.

नारायणपुर में अब तक 3 लाख 14 हजार 394 क्विंटल धान की खरीदी

वर्तमान में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में नारायणपुर जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों से अब तक 3 लाख 14 हजार 394 क्विंटल खरीदी की गयी है. जिले के उपार्जन केन्द्र एड़का में 24 हजार 46 क्विंटल, गढ़बेंगाल में 33 हजार 906 क्विंटल, ओरछा में 5 हजार 733 क्विंटल, कोहकामेटा में 2 हजार 544 क्विंटल, बासिंग में 6 हजार 453 क्विंटल, छोटेडोंगर में 23 हजार 574 क्विंटल, झारा में 25 हजार 225 क्विंटल, कन्हारगांव में 6 हजार 110 क्विंटल, धौड़ाई में 21 हजार 869 क्विंटल, नारायणपरु में 27 हजार 601 क्विंटल, सोनपुर में 1370 क्विंटल, चांदागांव में 15 हजार 489 क्विंटल, बेनूर में 47 हजार 407 क्विंटल, कुकड़ाझोर में 15 हजार 344 क्विंटल, बाकुलवाही में 31 हजार 684 क्विंटल और बिंजली में 26 हजार 32 क्विंटल धान की ख़रीदी की गई है.

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को दिया नए साल का तोहफा! धान की खरीदी के लिए जारी किए 14,000 करोड़ रुपये

इसके लिए जिले में 16 सोसायटियों के माध्यम से धान का उपार्जन किया जा रहा है. जिले के कुल 9 हजार 291 पंजीकृत किसानों से 31 जनवरी 2023 तक धान की खरीदी की जायेगी. इन किसानों को 64 करोड़ 66 लाख 3 हजार 192 रूपये का भुगतान किया गया है.

English Summary: Chhattisgarh News: Today is the last day of paddy procurement campaign on support price, so far more than 107 lakh metric tonnes of paddy has been procured Published on: 31 January 2023, 10:48 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News