1. Home
  2. ख़बरें

New year gift for farmers: छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को दिया नए साल का तोहफा! धान की खरीदी के लिए जारी किए 14,000 करोड़ रुपये

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने किसानों को नए साल की दी सौगात. धान की खरीदी के लिए 14,000 करोड़ रुपये का बजट जारी किया.

अनामिका प्रीतम
paddy procurement center in Chhattisgarh
paddy procurement center in Chhattisgarh

जल्द ही नए साल की शुरुआत होने वाली है इसके साथ ही केंद्र सरकार सहित कई राज्य सरकारें अपने राज्य के किसानों के लिए नए साल पर नई सौगातें दे रही हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य सरकार ने धान की फसल की खरीदी के लिए बजट जारी कर दिया है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने नए साल की सौगात देते हुए धान की खरीदी के लिए 14,000 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इस खबर के बाद राज्य के किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: किसानों के खाते में भेजा जाएगा धान खरीदी का बोनस, प्रति क्विंटल की दर से मिलेगी इतनी राशि...

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान की खरीदी शुरू है और ये दो महिने यानी 31 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी. ऐसे में जिन किसानों ने अब तक अपनी धान की फसल नही बेची हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार नए साल के पूरे पहले महीने धान की खरीदी करेगी.

आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के किसानों से 71.41 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कर चुकी है और बाकी बचे धान की खरीद जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य के 8 लाख किसान अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक धान नहीं बेचे हैं. लेकिन इन किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके पास धान बेचने के लिए पर्याप्त समय यानी 31 जनवरी 2023 तक का वक्त है.

बता दें कि राज्य में साल 2022 में धान की खरीदी के लिए 25.92 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जिसमें लगभग 2.26 लाख नये किसान हैं. जबकि राज्य में धान खरीदी के लिए 2600 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं, जहां किसान जाकर अपनी धान की फसल को बिना भीड़भाड़ के बेच पा रहे हैं.

English Summary: New year gift for farmers: Chhattisgarh government gave new year gift to farmers! Rs 14,000 crore released for the purchase of paddy Published on: 27 December 2022, 05:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News