1. Home
  2. ख़बरें

Magh Mela 2023: माघ मेला को लेकर डिप्टी CM केशव मौर्य ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माघ मेला की तैयारियों को लेकर आधिकारियों के साथ बैठक. बैठक में डिप्टी सीएम ने आधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

दिव्यांशु कुमार राव

प्रयागराज: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आधिकारियों के साथ बैठक करके माघ मेला की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने आधिकारियों को निर्देश दिया कि माघ मेला क्षेत्र में भूमि आवंटन का कार्य पूरी पारदर्शिता  कराया जाए और कोरोना के नियमों की सख्ती से पालना हो.

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि विशेष ध्यान रखा जाये कि किसी को भी भूमि आवंटन को लेकर कोई असुविधा न हो.  उन्होंने  बिजली, पानी, शौचालय सहित जरूरी सुविधाओं को समय से उपलब्ध कराने का आधिकारियों को निर्देश दिया है.

कोरोना प्रोटोकॉल का हो पालन

डिप्टी सीएम ने मेला क्षेत्र में कोविड-19 के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं. मेला क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश मेला प्रशासन को दिया है. डिप्टी सीएम ने मेले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.  कुम्भ-2025 का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है.  उन्होंने मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाये रखने को कहा है.

डिप्टी सीएम ने माघ मेला क्षेत्र में अरैल के साथ सिटी साइड के मेला क्षेत्र में भी टेंट सिटी की व्यवस्था किए जाने और उसकी आनलाइन बुकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.

पण्डालों में हो आवश्यक व्यवस्थाएं

उपमुख्यमंत्री ने सत्संग पण्डालों में भी चार्जिंग प्वाइंट, शौचालय, पीने के पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है.  उन्होंने मेला को और अधिक भव्य, सुंदर व आकर्षणयुक्त बनाये जाने के लिए मल्टी कर्लर लाईट की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है.  गंगा जी में अविरल, निर्मल एवं पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है.

प्रदूषित पानी गंगा और युमना में न जाए

उन्होंने  कहा कि गंगा जी एवं यमुना जी में कोई भी प्रदूषित पानी न जाने पाये उसके लिए नालों को शत-प्रतिशत टैप्ड कराये जाने के निर्देश दिए हैं.  उन्होंने कहा कि बिना शोधित किए हुए कोई भी पानी गंगा और यमुना जी में न जाने पाये. साथ ही मेला क्षेत्र में अग्निशमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ विद्युत विभाग को शार्ट सर्किट की घटनाओं के दृष्टिगत नए विद्युत तारों से वायरिंग कराये जाने के निर्देश भी दिए हैं.

उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को शिविरों में जाकर साधु-महात्माओं एवं कल्पवासियों का समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा है. डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि माघ मेला एवं कुम्भ मेला प्रयागराज के लिए गौरव की बात है. पुलिस विभाग को मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश भी दिया है. उन्होंने कहा कि यहां से लोग एक अच्छा संदेश लेकर आये.

कुम्भ 2025 का हो व्याप्क प्रचार प्रसार

उन्होंने कुम्भ-2025 के लिए जो स्थायी कार्य किए जाने है, उनपर तीव्रगति से कार्रवाई करने की बात कही हैसाथ ही उन्होंने कुम्भ-2025 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये की बात कही है. उप मुख्यमंत्री ने फाफामऊ, श्रृंगवेरपुर में अंत्येष्टि स्थल की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित कराई जाने की बात कही है. उन्होंने रिंग रोड़ एवं सिक्स लेन पुल के कार्य में तेजी लाये जाने के लिए भी निर्देशित किया है. बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि  मेला क्षेत्र के एंट्री प्वाइंट पर और रेलवे, बस स्टेशनों तथा एयरपोर्ट पर कोविड-19 के दृष्टिगत टेस्टिंग, मास्क, सैनेटाइजर सहित कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन कराया जा रहा है.

रिपोर्ट: सुजीत चौरसिया-फार्मर द जर्नलिस्ट

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

English Summary: Deputy CM Keshav Maurya held review meeting on Magh Mela 2023 Published on: 27 December 2022, 05:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News