छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राज्य के मौसम विभाग द्वारा कृषि परामर्श सूची जारी की गयी है, जिसमें किसानों की फसलों को किस तरीके से सुरक्षित रखना है उसके बारे में बताया गया है. आइये जानते हैं इस लेख में क्या है वह जरुरी जानकारी जो किसानों को फ़ॉलो करनी चाहिए. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये एडवाइजरी सिर्फ 29 मई 2022 तक ही वैलिड है.
छत्तीसगढ़ के उत्तरीय पहाड़ी भाग के किसानों के लिए सलाह
-
गर्मी में धान के लिए सलाह( Summer Rice): मौसम विभाग का कहना है आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के पहाड़ी क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है जिसके चलते किसानों को मौसम के अनुसार अपनी फसल को काटना चाहिए.
-
तिलहन(oil seed) के लिए सलाह: तिलहन के किसानों को सलाह दी है आने वाले समय में हल्की बारिश हो सकती है. इसलिए किसान मौसम को ध्यान में रखते हुए सिंचाई करें.
छत्तीसगढ़ के मैदानी भाग के किसानों के लिए सलाह
-
दाल की फसल के लिए सलाह: मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताते हुए कहा है कि किसान अपनी फसल को काटने के बाद सुरक्षित जगह पर रखें.
ये भी पढ़ें: MP Crop Advisory: किसान ध्यान दें, फसलों को लेकर मौसम विभाग ने जारी की जरूरी एडवाइजरी
-
गन्ना के लिए सलाह: आने वाले समय में हल्की बारिश की सम्भावना जताते हुए गन्ना किसानों को सिंचाई न करने कि सलाह दी है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर किसानों के लिए सलाह
-
मिट्टी की जाँच की सलाह: किसानों को आगे की फसल तैयार करने के लिए मिट्टी की जाँच की सलाह दी गयी है.
-
मक्का के बीज चुनने के लिए सलाह: मक्का के बीजों के नाम बताते हुए किसानों को सलाह दी है कि पूसा अगेती मक्का - 1, विवेक संकर मक्का -27, मालवीय संकर मक्का - 2, शक्तिमान - 4, किसान बीज के रूप में चुनें.
Share your comments