1. Home
  2. ख़बरें

EPFO: PF बैलेंस की जानकारी लेना अब हुआ बेहद आसान, एक missed call पर मिलेगी पूरी डिटेल

नौकरी करने वाले हर व्यक्ति के लिए पीएफ खाते (PF Account) की जानकारी रखना बेहद ही जरूरी है. ऐसे में हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं पीएफ खाते में बैलेंस चेक (how to check pf balance) करने का सबसे आसान तरीका.

अनामिका प्रीतम
how to check pf balance
how to check pf balance

प्राइवेट नौकरी हो या फिर सरकारी नौकरी हर किसी का उसकी सैलरी से कुछ ना कुछ पैसा प्रोविडेंट फंड यानी PF के लिए काट दिया जाता है, जिसका फायदा आपको आपके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मिलता है.

ऐसे में पीएफ खाते में कितने पैसे है ये चेक करना बेहद ही महत्‍वपूर्ण हो जाता है. इसलिए हम आपको अपने इस लेख में पीएफ बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरीए आप घर बैठे मात्र कुछ ही मिनटों में ये पता कर सकेंगे.

EPFO ने जारी की नई सुविधा

दरअसल, आए दिन अपने सब्‍सक्राइबर्स के लिए कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन यानी EPFO कई सुविधाएं लेकर आता रहता है. इसी कड़ी में EPFO अपने ग्राहकों के लिए एक और सुविधा लेकर आया है. जहां पहले नौकरी पेशा वालों को उनके पीएफ अकाउंट में कितने पैसे है, ये जानने के लिए ऑफिस तक जाना पड़ता था. वही अब EPFO ने पीएफ खाताधारकों के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसके द्वारा अब पीएफ खाताधारकों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है बल्कि वो अपने घर बैठे ही अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

बस एक मिस्‍ड कॉल से जानें PF Balance

बता दें कि EPFO की ज्‍यादातर सेवाओं का अब आप ऑनलाइन लाभ ले सकते हैं. इसी कड़ी में आप अब पीएफ बैलेंस भी ऑनलाइन बस एक मिस्ड कॉल करके जान सकेंगे.

इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल

सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा, अपने आप दो घंटी के बाद ये कॉल कट हो जाएगी. ये कॉल नि:शुल्क होगा यानी की फ्री में आप ये कॉल कर सकेंगे. मिस्‍ड कॉल करने के कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक EPFO द्वारा मैसेज भेजा जाएगा. इस मैसेज में आपके पीएफ अकाउंट में कितने पैसे जमा है? पीएफ अकाउंट में पैसे जमा हो भी रहा है या नहीं, ये सारी जानकारी आपको मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें:PF Rules 2022: कर्मचारियों के PF अकाउंट में होने वाले हैं ये नए बदलाव, जानें क्या पड़ेगा फर्क

ध्यान देने वाली बात

इस सुविधा का लाभ उठाने वालों के लिए EPFO ने दो शर्तें लागू की हैं .

  • पहला- EPFO Portal पर UAN के साथ मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए.

  • दूसरा- UAN का बैंक अकाउंट नंबरआधार या पैन नंबर में से किसी एक से केवाईसी (KYC) जरूर होनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि UAN Portal पर रजिस्टर्ड सदस्य ही मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस जान सकते हैं.

English Summary: check pf balance with just a missed call Published on: 23 May 2022, 05:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News