हर महीने रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं. पिछले कुछ समय से लगातार सिलेंडर के दामों में इजाफा हो रहा था, इसलिए मोदी सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत दी. केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दोगुनी कर दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए कनेक्शन पर 312.48 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी जाती है. पहले यह सब्सिडी 174.86 रुपए प्रति सिलेंडर थी.
अधिकतर लोगों को एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है. इसकी राशि सीधे लोगों के खातों में भेजी जाती है. इसी बीच कई शिकायतें आ रही हैं कि गैस सब्सिडी को हर किसी को मिल नहीं पा रही है. ऐसे में जानना जरूरी है कि आपके खाते में नियमित सब्सिडी आ रही है या नहीं. इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे मोबाइल से भी पता लगा सकते हैं कि सब्सिडी की राशि आपके खाते में आई है या नहीं.
ऐसे करें गैस सब्सिडी की जांच
-
सबसे पहले http://mylpg.in/index.aspx वेबसाइट पर जाएं.
-
इसके होम पेज पर 3 एलपीजी सिलेंडर कंपनियों का टैब होगा.
-
अब जिस कंपनी का सिलेंडर है, उसका चुनाव कर लें.
-
इसके बाद एक नया इंटरफेस खुलकर सामने आएगा.
-
अब बार मैन्यू में जाकर ‘Give your feedback online' पर क्लिक कर दें.
-
यहां अपना मोबाइल नंबर, एलपीजी कंज्यूमर आईडी, राज्य का नाम, और डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी डाल दें.
-
अब Feedback Type पर क्लिक कर दें.
-
‘इसके बाद Complaint विकल्प को चुनाव करते हुए Next के बटन पर क्लिक कर दें.
-
इस तरह नए इंटरफेस में आपकी बैंक खाते से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ जाएगी. आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में सब्सिडी की राशि आई या नहीं.
Share your comments