किसानों के लिए अच्छी ख़बर है क्योंकि किसानों को सस्ते दरों पर सोलर पंप मिलेगा। जी हां बिजली के अभाव में पानी की समस्या से जूझ रहे किसान मामूली खर्च पर अपने खेतों में सोलर पंप लगा सकते हैं। इस सोलर पंप के जरिए किसान रोजाना आठ घंटे तक खेत में पानी देने का काम कर सकते हैं।
बिजली या डीजल पंप के मुकाबले सोलर पंप काफी सस्ता है और सोलर पंप को लगाने के लिए नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) की तरफ से सब्सिडी भी दी जा रही है। एमएनआरई की तरफ से किसानों को 5 एचपी वाले पंप के लिए लागत की 30 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही हैए वहीं अधिकतर राज्यों की तरफ से किसानों को सोलर पंप के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी मिल रही है।
Share your comments