खुश हो जाइए, झूमिए, नाचइए, गाइए और वो सब कुछ कीजिए, जो आप अपनी खुशी का इजहार करने के लिए अब तक करते आए हैं. जी हां.. वो इसलिए, क्योंकि उन सभी लोगों के लिए जो केंद्र सरकार की नौकरी करते हैं, उनको सरकार होली का बड़ा तोहफा देने जा रही है. केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को होली मनाने के लिए 10 हजार रूपए की राशि देने जा रही है. यह खबर सुनते ही केंद्रीय कर्मचारी फूले नहीं समा रहे हैं.
यहां हम आपको बताते चले कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को होली का यह बड़ा तोहफा 'स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम' के तहत देने जा रही है. पहले यह लाभ महज 'छठा वेतन आयोग' के तहत 6 हजार रूपए की राशि कर्मचारियों को दी जाती थी, लेकिन अब इसकी राशि को बढ़ाकर 6 हजार रूपए से 10 हजार रूपए कर दिया गया है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस राशि को प्राप्त करने की आखिरी तारीख 31 मार्च तय ती गई है. सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए अभी केंद्र सरकार की सारी कवायद जारी है, लिहाजा विलंब न करते हुए केंद्र सरकार के कारिंदे फौरन इस योजना का लाभ उठाए, नहीं तो अगर समय निकल गया तो बड़ा मौका हाथ से चला जाएगा.
Share your comments