1. Home
  2. ख़बरें

Govt Job 2025: कपास निगम में निकली बंपर भर्ती, जूनियर एग्जीक्यूटिव और मैनेजमेंट ट्रेनी सहित कई पदों पर ऐसे करें आवेदन

CCIL Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं और आपका शैक्षणिक क्षेत्र कृषि, अकाउंटिंग या तकनीकी विषयों से जुड़ा हुआ है, तो आपके लिए एक शानदार मौका सामने आया है. भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCIL) ने 2025 में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है.

KJ Staff
Govt Jobs 2025
जूनियर एग्जीक्यूटिव और मैनेजमेंट ट्रेनी सहित कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, 24 मई तक करें आवेदन (सांकेतिक तस्वीर)

CCIL Recruitment 2025: आज के समय ज्यादातर युवा सरकारी विभागों में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. उनके लिए भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCIL) एक अच्छा अवसर लेकर आई है. दरअसल, सीसीआईएल भर्ती 2025 में इस बार मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव और जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के लिए विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है ताकि आवेदक सरलतापूर्वक अप्लाई कर सकें.

बता दें कि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 11 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 24 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

  • जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव:  इस पद के लिए उम्मीदवार के पास B.Sc (Agri) यानी कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक होने चाहिए, जबकि SC, ST और PH वर्ग को 5% की छूट दी गई है.
  • जूनियर असिस्टेंट (लैब):  इसके लिए अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन में डिप्लोमा होना चाहिए यह पद विशेष रूप से तकनीकी योग्यताओं वाले उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त है.
  • मैनेजमेंट ट्रेनी:  इस पद के लिए MBA एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट या किसी समकक्ष विषय में स्नातकोत्तर डिग्री की आवश्यकता है.
  • मैनेजमेंट ट्रेनी:  उम्मीदवार के पास CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) या CMA (कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट) की डिग्री होना अनिवार्य है.

कुल पद

  • जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव (Junior Commercial Executive) : 125 पद
  • जूनियर असिस्टेंट (लैब) (Junior Assistant - Lab) :  2 पद
  • मैनेजमेंट ट्रेनी (विपणन) (Management Trainee - Marketing) : 10 पद
  • मैनेजमेंट ट्रेनी (लेखा) (Management Trainee - Accounts) :  10 पद

आयु सीमा

उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं. उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट साथ ही दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त छूट भी लागू है.

आवेदन प्रकिया

  • इच्छुक उम्मीदवारों को CCIL की आधिकारिक वेबसाइट https://cotcorp.org.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले संबंधित पद का पूरा विवरण, पात्रता और दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें.
  • साथ ही आवेदन फॉर्म की एक प्रति अपने पास जरुर रख लें.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और आवश्यकता अनुसार इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा साथ ही उम्मीदवार के शैक्षणिक प्रदर्शन, सामान्य ज्ञान, विषय-विशेष ज्ञान होना आनिवार्य है.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: CCIL Recruitment 2025 Bumper Vacancies Announced Cotton Corporation of India Check Application Process Published on: 19 May 2025, 05:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News