Rain Tax: अधिकतर लोग उन चीजों पर टैक्स देते हैं, जिसका वह इस्तेमाल करते हैं या उसे खरीदते हैं. देश की सड़कें, अस्पताल और सभी प्रकार का काम सरकार द्वारा इसी टैक्स के जरिए किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी रेन टैक्स (Rain Tax) दिया है या इसके बारे में सुना है. कनाडा के टोरंटो में इस तरह का टैक्स बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है और इसका एलान कनाडा सरकार ने अपनी वेबसाइट पर किया है.
स्टॉर्मवॉटर मैनेजमेंट बड़ी समस्या
टोरंटो के साथ साथ लगभग पूरे कनाडा में स्टॉर्मवॉटर मैनेजमेंट (Stormwater Management) एक बड़ी समस्या बन गया है. बारिश के बाद देश की राजधानी ओटावा की सभी सड़कें पानी में डूब जाती है. इसके अलावा लोगों का अपने जरूरी काम से बहार आने-जाने के लिए मुश्किल हो गया. इस देश में अक्सर भारी बरसात की दिक्कत अक्सर देखने को मिल जाती है, इसलिए कनाडा में इस स्थिती को संभालने के लिए स्टॉर्म ड्रेनेज भी बनाए गए है. यह एक ऐसा सिस्टम है, जिससे जगह जगह पर पड़ा एक्स्ट्रा पानी बाहर निकल जाता है. वहीं सड़क, फुटपाथ, पार्किंग, घऱ और पक्कों जगहों पर कंक्रीट की वजह पानी जल्दी सूख नहीं पाता है, जिससे पानी इकट्ठा होकर सड़कों पर बहने लगता है या नालियों को जाम कर देता है. यहां एक बड़ी समस्या बर्फबारी भी है, ये बर्फ भी रनऑफ पैदा करती है.
ये भी पढे़ं: FASTag को रिप्लेस करेगा सेटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम, इस तरह कटेगा Toll TAX
इन जगहों पर लगेगा टैक्स
बारीस के पानी को संभालने के लिए टोरंटो प्रशासन ने स्ट्रॉर्मवॉटर चार्ज एंड वॉटर सर्विस चार्ज कंसल्टेशन (Stormwater Charge and Water Service Charge Consultation) की बात की है. माना जा रहा है, कि प्रशासन इसे टोरंटो की सारी प्रॉपर्टीज पर लगाने वाला है, जिसमें रिहाइशी इमारतें, दफ्तर और रेस्त्रां जैसे स्ट्रक्चर भी शामिल होंगे. आपको बता दें, टोरंटो में रहने वाले लोग अभी भी पानी पर टैक्स देते हैं, इसमें स्टॉर्मवॉटर मैनेजमेंट पर आने वाला खर्च भी शामिल है.
कैसे लगेगा रैन ट्रैक्स
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रैक्स टोरंटो के विभिन्न इलाकों में अलग हो जाएगा. जहां अधिक बसाहट है, वहां हार्ड सरफेस देखने को मिलेगा. इसमें कंक्रीट से बनी काफी चीजें शामिल होगी. इसके अलावा जिन जगहों पर इमारतों की संख्या कम है, वहां ट्रैक्ट भी कम होगा.
Share your comments