1. Home
  2. ख़बरें

October Holiday Calendar 2022: अक्टूबर में मिलने वाली हैं 11 छुट्टियां, यहां देखिए पूरी लिस्ट

October Holiday 2022: अक्टूबर महीने की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में कई त्यौहार भी आने वाले हैं, तो जान लीजिए कि आपको कितनी छुट्टियां मिलने वाली हैं....

कंचन मौर्य
October Holiday Calendar 2022
October Holiday Calendar 2022

Holiday Calendar 2022: सितंबर खत्म होने वाला है, जिसके बाद अक्टूबर महीने की शुरुआत हो जाएगी. आप सभी को बता दें कि आने वाले अक्टूबर महीने में कई सारे त्यौहार भी आने वाले हैं, जिसके चलते आपको कई लंबी छुट्टियां भी मिलने वाली हैं. तो आज हम इस लेख में आपको अक्टूबर महीने में पड़ने वाले छुट्टियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

जैसा कि आपको पता है कि अक्तूबर महीने में कई बड़े त्यौहार पड़ेंगे, जिससे स्‍कूलों और कार्यलयों में छुट्टियां रहेंगी. इसी कड़ी में उत्तर-प्रदेश सरकार की तरफ से साल 2022 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया गया था. इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए वर्ष 2022 में पड़ने वाली सभी छुट्टियों की जानकारी दी गयी थी.

ऐसे में सरकारी विभागों की वेबसाइट पर शासन की ओर से अवकाश की जारी की गई पूरी लिस्‍ट उपलब्‍ध है. इस लिस्ट के अनुसार अक्टूबर में कुल 11 छुट्टियां दी पड़ने वाली हैं. तो जानें किस दिन कौन-सी छुट्टी है.

सरकारी छुट्टियों की लिस्ट (Government Holidays List)

गांधी जयंती- 02 अक्‍टूबर

महाअष्‍टमी- 03 अक्‍टूबर

महानवमी- 04 अक्‍टूबर

दशहरा विजयादशमी- 05 अक्‍टूबर

ईद ए मिलाद महर्षि बाल्‍मिकी जयंती- 09 अक्‍टूबर

नकर चतुर्दशी – 23 अक्टूबर

दीपावली- 24 अक्टूबर

गोवर्धन पूजा- 26 अक्‍टूबर

भइयादूज- 27 अक्‍टूबर

छठ पूजा पर्व – 30 अक्‍टूबर

सरदार बल्‍लभ भाई पटेल – 31 अक्‍टूबर

Optical Illusion: ये तस्वीर बताएगी आपकी पर्सनालिटी के राज, जानें आपको एक नजर में क्या दिखा

जानकारी के लिए बता दें कि अभी फिलहाल शासन द्वारा दी गई छुट्टियों की लिस्ट में अक्‍टूबर महीने में केवल 11 अवकाश घोषित किए गए हैं. मगर ऐसा हो सकता है कि छुट्टियों की तारीखों में कोई फेरबदल किया जाए. ऐसे में आप भी से अनुरोध है कि एक बार इस बारे में जानकारी प्राप्त कर लें.

English Summary: Calendar 2022: See full list of 11 holidays in October Published on: 17 September 2022, 04:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News