1. Home
  2. ख़बरें

Tesla को पछाड़ने के लिए भारत के ई- बाज़ार में हो गयी है बीवाईडी (BYD) की एंट्री, जल्द लॉन्च करेगी एक धांसू suv कार

टेस्ला के बाद अब भारत में इलेक्ट्रिक कंपनी चीन की बीवाईडी भी कदम रखने जा रही रही है. इसका मतलब साफ है कि आने वाले समय में भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाज़ार में तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिल सकता है.

देवेश शर्मा
BYD will launch Atto3 electric suv in india very soon
BYD will launch Atto3 electric suv in india very soon

मौजूदा दौर में पूरी दुनिया प्रदूषण और घटते कच्चे तेल के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अपना रुख कर रही है और इस इलेक्ट्रिक बाज़ार में वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला(Tesla) भारत के बाज़ार में पहले ही आ चुकी है लेकिन अब एक और बड़ी कंपनी बीवाईडी (BYD) भारत के बाज़ार में कदम रखने को तैयार है. जैसा कि आपको पता है बाज़ार में जितनी ज्यादा कंपनी होंगी उतना ही कॉम्पटीशन होगा इसलिए आने वाले समय में भारत और भारत के बाहर की इलेक्ट्रिक  कार बनाने वाली कंपनियों के लिए यह तगड़ा झटका साबित हो सकता है.

टेस्ला से ज्यदा डिमांडिंग है बीवाईडी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीवाईडी (BYD) कंपनी चाइना की है और इसमें दुनिया के दिग्गज इन्वेस्टर वारेन बफेट (Warren Buffet) का पैसा लगा हुआ है. बीते साल बीवाईडी (BYD) ने इलेक्ट्रिक कारों के सेल के मामले में एलोन मस्क(Elon Musk) की कंपनी टेस्ला को पीछे छोड़ दिया था. जनवरी-जून 2022 के दौरान टेस्ला ने जहां 5.6 लाख ईवी की बिक्री की थी, वहीं बीवाईडी की बिक्री का आंकड़ा 6.4 लाख रहा था.

इलेक्ट्रिक SUV भी कर सकती है लॉन्च

बीवाईडी (BYD) का आने वाले समय में एक बड़ा ही तगड़ा पालन है जिसके तहत वह भारत में एक Atto3 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी. यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV कार होगी जिसे इस साल के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: टाटा की Tata Tigor सेडान कार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6 लाख में मिल रही यह कार

भारत को लेकर बीवाईडी (BYD) का प्लान

बीवाईडी (BYD) समूह भारत के ई-बाज़ार को लेकर काफी गंभीर है, हालांकि यह कंपनी 2007 से भारत में व्यापार कर रही है लेकिन अब ई-बाज़ार में एंट्री करना चाहती है. कम्पनी का कहना है कि अभी वह भारत के लिए कारें असेंबल करेगी लेकिन आने वाले समय में वह मैन्युफैक्चरिंग पालन भी लगाने की तैयारी में है. कंपनी का अगले दो साल का टारगेट है कि 10 हज़ार असेंबल्ड कारों की बिक्री करे और इसके साथ ही भारत में ही मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाए.

English Summary: BYD will launch Atto3 electric suv in india very soon Published on: 28 August 2022, 04:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News