देश के किसान भाइयों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए भारत सरकार के द्वारा किसान उत्पादक संगठन (FPO) को सबसे अधिक बढ़ावा दिए जाने का काम किया जा रहा है. साथ ही किसानों को आत्मनिर्भर व खेती से संबंधित कार्य को मजबूती के साथ पूरा करने के लिए SFAC लघु कृषक कृषि व्यापार संघ के माध्यम से किसान उत्पादक संगठनों से किसानों की मदद करना है.
इसी कड़ी में एसएफएसी भी अपना योगदान दे रहा है. तो आइए आज की इस खबर में हम SFAC क्या है और किसानों के लिए यह कैसे लाभकारी है और इससे सम्बंधित अन्य कई जानकारी के बारे में जानते हैं...
SFAC क्या है?
लघु कृषक कृषि व्यापार संघ देश के किसानों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. दरअसल, यह किसानों को एक अच्छा छोटा व लघु कृषि निवेशों को पहुंचाने के लिए मंच उपलब्ध करवाता है. इसमें कई तरह की सरकारी योजनाएं भी शामिल की गई हैं, जिससे किसानों को कहीं और भटकने की जरूरत न पड़े. जैसे कि इसमें दिल्ली किसान मंडी और नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट यानी राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम मंडी/E-NAM Mandi) योजना और कई तरह के ई-प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी इसे सौंपी गई है. इसके अलावा किसानों को पूंजी अनुदान, लोन की गारंटी, सरकारी स्कीम और व्यवसाय से जुड़ी परेशानी हल करने के लिए बनाया गया है.
SFAC किसानों के लिए कैसे फायदेमंद
इसमें किसानों के लिए कई तरह के बेहतरीन कार्य को शामिल किया गया है, इसमें से सबसे अच्छा है कि इससे जुड़कर किसान खुद ही अपने उत्पादों को डायरेक्ट ग्राहकों को अपने दाम के मुताबिक बेच रहे हैं. ऐसे में किसानों को किसी भी तरह के बिचौलिए का सहारा नहीं लेना पड़ रहा है और साथ ही ऐसा करने से उन्हें पहले से कहीं अधिक मुनाफा मिलता है.
आम व्यक्ति भी खरीद सकते है SFAC से प्रोडक्ट्स
अब आप सोच रहे होंगे कि SFAC से लाभ सिर्फ देश के किसानों को ही मिलता है, लेकिन ऐसा नहीं इससे किसानों को तो फायदा पहुंचता ही है और साथ ही इसे आम व्यक्ति को भी अच्छा लाभ प्राप्त होता है. क्योंकि इससे ग्राहकों को सीधे किसानों से पौष्टिक आहार मिलता है, जोकि पूरी तरह से ताजा होता है. इसके लिए उन्हें अधिक दाम भी नहीं देने पड़ते हैं, क्योकि यह सीधे तौर पर किसान से खरीदे गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे ग्राहक सीधे किसानों से ही दाल, सब्जी और मिलेट्स आदि प्रोडक्ट्स को सरलता से खरीद सकते हैं.
Share your comments