पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का हर किसान को बेसब्री से इंतजार है और ऐसे में हर किसान के मन में बस यह सवाल है कि सरकार पीएम किसान योजना की किस्त कब जारी करेंगी बजट से पहले या फिर बजट के बाद. इसके अलावा 1 फरवरी को जारी होने वाले बजट 2026 में सरकार पीएम किसान योजना की मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त की राशि में बढ़ोतरी करेंगी या नहीं. इस सवाल का जवाब यहां जानें...
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. किसानों को यह राशि साल में तीन किस्तों में 2000-2000 रुपये के रुप में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है. साथ ही इस योजना की राशि का करोड़ों किसान लाभ उठा चुके हैं.
बजट 2026 से पहले क्यों बढ़ी उम्मीदें?
इस साल का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026, को रविवार के दिन पेश करेंगी. ऐसे में सभी किसानों को यह उम्मीद है कि सरकार किसानों को राहत देने के लिए पीएम किसान योजना के बजट में बढ़ोतरी कर सकती है, क्योंकि पिछले दो वर्षों से इस योजना के बजट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे अब उम्मीदें और तेज हो गई हैं.
पिछले साल कितना अलॉट हुआ था फंड?
अगर पिछले साल के बजट की बात करें, तो सरकार ने बजट 2025 और बजट 2024 में पीएम किसान योजना के लिए ₹63,500 करोड़ का प्रावधान किया था. यानी की दो साल में इस योजना की ऱाशि में सरकार ने कोई बढ़ोतरी नहीं की है, जिसके चलते चर्चा जोरों पर है कि बजट 2026 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में इजाफा हो सकता है.
क्या किसानों को सालाना ₹6000 से ज्यादा मिलेंगे?
अगर सरकार पीएम किसान योजना के बजट को बढ़ाती है, तो इसका सीधा फायदा किसानों को होगा. माना जा रहा है कि सालाना मिलने वाली 6000 रुपये की राशि बढ़ाकर 8000 रुपये या फिर 10,000 की जा सकती है.
हालांकि सरकार की ओर से इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. यानी की साफ यह है कि बजट पास होने के बाद ही पता चलेगा की सरकार इस योजना की राशि के बजट में कितना इजाफा करती है.
22वीं किस्त के जारी होने से पहले जरूरी काम
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है, तो 22वीं किस्त जारी होने से पहले यह काम जरुर कर लें. वरना आपकी किस्त रोकी जा सकती है.
1. ई-केवाईसी (e-KYC)
जिन किसान भाइयों ने अब तक ई-केवाईसी पूरी नहीं की है, उनके खाते में पीएम किसान की किस्त नहीं आएगी. साथ ही यह प्रक्रिया ऑनलाइन या नजदीकी CSC सेंटर से पूरी की जा सकती है, तो बिल्कुल भी दरी न करें जल्द ही ई-केवाईसी (e-KYC) कराएं.
2. भू-सत्यापन (Land Verification)
किसान भाई अगर पीएम किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो वह 22वीं किस्त के जारी होने से पहले अपनी भूमि का सत्यापन जरुर करवा लें, क्योंकि सरकार भू-सत्यापन के बिना किसी भी किसान के खाते में किस्त का पैसा नहीं भेजेगी.
3. फार्मर आईडी जरूरी
पीएम किसान योजना के लाभार्थी के पास फार्मर आईडी होना बेहद जरुरी है. अगर कोई भी किसान बिना फार्मर आईडी के पाया जाता है, तो उसे पीएम किसान योजना की किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.
4. लाभार्थी सूची में नाम जरूर चेक करें
अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी है, तो आप अपना नाम पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना Beneficiary List में जरुर चेक कर लें. अगर नाम लिस्ट में नहीं है मिल रहा है, तो तुरंत सुधार करें.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments