Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी यानी अंतरिम बजट आज, 1 फरवरी 2024 को संसद में पेश किया है. मोदी काल के इस आखिरी वजट में वित्त मंत्री भाषण में महिलाओं के लिए अहम घोषणाएं करते हुए कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के विकास पर खास ध्यान दे रही है. इसलिए अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है. और मौजूदा 2 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ किया जा रहा है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने महिलाओं को आर्थिक तौर पर इंपॉवर करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में भी तेजी लाने की बात कही है.
क्या है लखपति दीदी योजना?
लखपति दीदी योजना देश के कई राज्यों में शुरु कर दी गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव में रहने वाली महिलाओं को रोजगार प्रदान करना और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करना है. देश की महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जुड़कर इस योजना का लाभ उठा सकेंगी.
2 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य
बता दें,15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले पर दिए गए भाषण में Lakhpati Didi Yojana का ऐलान किया था. केंद्र सरकार ने इस लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है. वहीं देश की 2 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का भी लक्ष्य रखा है. इस लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाना और ड्रोन के संचालन और मरम्मत का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, इससे देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी.
Share your comments