केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. कहा गया है कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. सरकार ने दावा किया है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है.
Budget 2022 में निर्मला सीतारमण ने क्या-क्या ऐलान किए यहां जानिए.
जानिए क्या कुछ है बजट में आम जनता के लिए
नेशनल हाईवे की लम्बाई को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है इसकी लम्बाई 25,000 km तक बढाई जाएगी. वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा.
वहीँ आम जनता की सुविधा और ट्रासपोर्ट सिस्टम को और भी सुगम बनाने के लिए अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें सरकार द्वारा चलाई जाएगी. वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी. इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे. साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा.
किसानों और युवाओं के लिए क्या है बजट में
सीतारमण ने कहा कि बजट 2022-23 में किसान, युवाओं को फायदा होगा. आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. पटना के मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार का यह स्मार्ट मूव साबित हो सकता है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा.
ये भी पढ़ें: Budget 2022: कृषि जागरण के एक्सपर्ट्स पैनल में जानिए बजट की संपूर्ण जानकारी
बजट से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण कड़ियाँ
5 साल में 6 हज़ार करोड़ का RAMP शुरू होगा. देश में टैक्स ई पोर्टल शुरू होगा, देशवासियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग मिलेगी.
स्टार्ट अप में ड्रोन शक्ति पर बल दिया जाएगा. चुनिंदा आईटीआई में इसके कोर्स शुरू होंगे.
गरीब वर्ग के बच्चों की 2 साल की पढ़ाई का नुकसान हुआ है. 1 क्लास, 1 टीवी चैनल का दायरा बढ़ाया जाएगा. 12 से 200 टीवी चैनल किए जाएंगे. बोले जाने वाली सभी भाषाओं में कंटेट को प्रोत्साहन दिया जाएगा.
Share your comments