डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) के वाइस चांसलर प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि नए पाठ्यक्रम में डिप्लोमा, बीटेक माइनर डिग्री और ऑनर्स डिग्री वाले पाठ्यक्रमों में एग्जिट विकल्प (Exit options) शामिल होगा, साथ ही एक पसंद-आधारित विषय भी डिग्री में शामिल किया जाएगा.
मिश्रा ने कहा कि जो छात्र रेगुलर बीटेक ऑनर्स, बीटेक माइनर 3 साल पूरे होने के बाद कोर्स छोड़ना चाहते हैं, उन्हें बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन की डिग्री दी जाएगी. मंगलवार को हुई बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में यह फैसला लिया गया.
एकेटीयू (AKTU) किसी विशेष विषय में कौशल विकास के लिए बीटेक में ऑनर्स डिग्री भी प्रदान करेगा, ताकि छात्रों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो. रेगुलर 4 साल के बीटेक कोर्स में छात्रों के 3 साल पूरे होने के बाद 1 साल का इंडस्ट्री का अनुभव मिलेगा.
छात्रों को कोर्स में प्रवेश-निकास का सुनहरा अवसर भी मिलेगा. ऐसे में अगर कोई छात्र बीटेक के 4 साल किसी भी कारण से पूरा नहीं कर पाया तो उसके पास 3 साल के भीतर बाहर निकलने का विकल्प होगा. वाइस चांसलर ने कहा कि ऐसे छात्रों को बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन की डिग्री देने के लिए विचार किया जाएगा ताकि उन्हें भविष्य में कोई समस्या न हो.
यह भी पढ़ें : Junior Engineers Recruitment: नमामि गंगे और जलापूर्ति विभाग 15 दिन में देगा नियुक्ति पत्र, जल्द करें आवेदन
दो भाषाओं में अध्ययन और प्रश्न पत्र
वाइस चांसलर ने कहा कि हिंदी मीडियम के छात्रों को ज्यादातर इंजीनियरिंग की पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसी को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई से लेकर प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में तैयार करने पर चर्चा हुई. इसके अलावा, बीटेक पाठ्यक्रम की समीक्षा करने पर सहमति बनी.
Share your comments