बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) की परीक्षा में शामिल हुए युवाओं के लिए खुशखबरी है. हाल ही में BPSSC ने 24 अप्रैल 2022 को बिहार एसआई की परीक्षा हुई थी. जिसमें देश के कई युवाओं ने परीक्षा दी थी. दरअसल बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
आपको बता दें कि, परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BPSSC के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस मेन परीक्षा में कुल 14856 योग्य उम्मीदवारों का ही चुनाव किया जाएगा.
ऐसे चेक करें BPSSC SI Result 2022 (How to check BPSSC SI Result 2022)
- अगर आपने भी BPSSC SI 2022की परीक्षा दी है और अब आप अपने परीक्षा के परिणामों को जानना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bih.nic.in पर जाना होगा.
- जहां आपको होम पेज पर BPSSC SI Result 2022के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर BPSSC SI मेन रिजल्ट की मेरिट लिस्ट दिखाई देगी.
- फिर आपको इस लिस्ट में अपने रोल नंबर को दर्ज करना होगा और सर्च करना होगा.
- इस तरह से आप अपने BPSSC SI Result 2022के परिणामों को जांच कर सकते हैं.
ये भी पढ़े ः कांस्टेबल व सब-इंस्पेक्टर के लिए बंपर भर्ती, जानें योग्यता, आयु-सीमा और आवेदन प्रक्रिया
किन पदों को भरा जाएगा (which positions will be filled)
बता दें कि इस मेरिट लिस्ट में उन सभी उम्मीदवारों के नाम दर्ज है, जो जून महीने में होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे. जून माह में उम्मीदवारों का पीईटी टेस्ट (Physical Efficiency Test) किया जाएगा. इसमें पास होने के बाद ही उम्मीदवारों को बिहार पुलिस एसआई भर्ती (BPSSC SI Recruitment 2022) के 2213 पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा. इस पद में 1998 पद बिहार पुलिस एसआई (SI) और 198 सर्जेंट पद के लिए नियुक्ति होगी.
इन सभी पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले साल अगस्त-सितंबर में शुरू की गई थी. इसके बाद 26 दिसंबर 2021 को बिहार पुलिस एसआई की प्रीलिम्स की परीक्षा का आयोजन किया गया था और इस परीक्षा का परिणाम 2 फरवरी 2022 को घोषित कर दिया गया था.
Share your comments