लोक सेवा आयोग ने सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग (Mines and Geology Department) ने खाली पड़े कई पदों के लिए भर्तियां निकाली है.जिसका विभाग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जा कर आसानी से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जून निर्धारित की गई है. इसके बाद से किया कोई भी आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा.
पदों का पूरा विवरण:
पद का नाम (Name of Post) - खनिज विकास पदाधिकारी (Mineral Development Officer)
पदों की कुल संख्या (Total Posts) - 20
नौकरी का स्थान - बिहार
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates):
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि - 4 से 18 मई
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि - 2 जून, 2020
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भरने की आखिरी तिथि - 25 मई
आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग के ऑफिस में स्वीकार करने की अंतिम तिथि- 10 जून (शाम 5 बजे तक )
उम्र सीमा (Age limit)
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 से अधिकतर 37 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आयु की अधिकतम सीमा में एससी (SC) व एसटी (ST) वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी (OBC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC) एवं सभी वर्गों की महिलाओं को 3 वर्ष की छूट प्रदान की गई है.
शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility)
उम्मीदवार के पास ज्योलॉजी (Geology) या एप्लाइड जियोलॉजी (Applied Geology) में कम से कम सेकेंड क्लास से एमएससी की डिग्री होनी चाहिए या फिर ज्योलॉजी में एमटेक (M.tech) या माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसके लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तय किया जाएगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही इंटरव्यू के लिए आमंत्रित होंगे. फाइनल मेरिट लिस्ट (Final Merit list) लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर ही बनेगी.
कैसे करें आवेदन (How to apply)
इस पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार खान एवं भूतत्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments