1. Home
  2. ख़बरें

बीपीएससी (BPSC) ने फिर 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा टाली, यहां जानें कब होगी परीक्षा

BPSC Exam Date Revised बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा अब अप्रैल की बजाय मई महीने में होगी. कई अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में मिला अतिरिक्‍त मौका. पहले की तरह इस बार भी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया गया.

लोकेश निरवाल
परीक्षा
67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा

बीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों व युवकों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया है. इस बात की जानकारी खुद आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने दी है.

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा अब 30 अप्रैल 2022 दिन शनिवार तय किया गया था. लेकिन अब यह परीक्षा अप्रैल की बजाय मई महीने तक होगी. जिससे कई अभ्यर्थियों को अतिरिक्त मौके मिलेंगे.

आपको बता दें कि इस बार की 67वीं संयुक्‍त परीक्षा के लिए बीपीएससी ने 24 सितंबर 2021 को आवेदन अधिसूचना जारी करते समय आवेदन आमंत्रित भी किए गए थे. इसके अलावा इसमें कई तरह के संशोधन भी हो चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक 67वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए खाली पड़ी रिक्ति पदों की संख्या भी बढ़ाई गई है. फिलहाल, के लिए सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए इंतजार करना होगा.

अलग-अलग पदों के लिए भर्ती (Recruitment for different posts)

67वीं बीपीएससी परीक्षा अलग-अलग विभाग में विभिन्न पदों के लिए करवाई जा रही है. आयोग ने 4 फरवरी 2022 को एक अधिसूचना जारी करते हुए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के 2 पदों के लिए मात्र 7 खाली पड़े पदों के लिए इस परीक्षा से जोड़ा था.

यह भी पढ़ेः बैंक एमटी पद के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और मूल्य शुल्क

इसके पहले भी आयोग ने तीन पदों को लिए नवंबर 2021 को एक अधिसूचना जारी करते हुए इस परीक्षा में जोड़ा गया था और फिर वहीं बीपीएससी परीक्षा में 16 दिसंबर 2021 को भी लगभग 68 खाली पड़े पदों को शामिल किया गया था. इसी प्रकार से इसमें कई खाली पड़े पदों को जोड़ा गया था. जिससे इन पदों पर योग्य उम्मीदवार नियुक्त हो सके.

इससे पहले भी कई बार परीक्षा को टाला गया (Even before this the exam was postponed many times)

इससे पहले भी 67वीं बीपीएससी परीक्षा की तिथि को टाला गया था. जैसे कि आयोग की तरफ से 1 फरवरी 2022 को बीपीएससी परीक्षा होनी थी, लेकिन ठीक कुछ ही दिनों के बाद एक नोटिस जारी होता है कि यह परीक्षा अब 30 अप्रैल को की जाएगी. ठीक इसी प्रकार से इस बार भी ऐसा ही किया गया. जिसके चलते कई आवेदन को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है.

English Summary: BPSC postpones 67th Combined Preliminary Exam, know here when the exam will be held Published on: 10 March 2022, 06:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News