BPSC BHO Recruitment 2024: बिहार में शिक्षक भर्ती के बाद अब बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने राज्य सरकार के कृषि विभाग के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक सूचना के अनुसार, इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
कैंडिडेट इस दिन से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
बिहार ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पदों के भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 मार्च से शुरू होगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह भर्ती कुल 318 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 21 मार्च, 2024 तक का मौका दिया जाएगा.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र में पुछे गए सभी आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों को सही-सही फिल और अपलोड करें. इसके बाद फॉर्म की दोबारा जांच करें और आगे पड़ने वाली आवश्यकता के लिए फॉर्म को डाउनलोड करने के साथ-साथ प्रिंटआउट भी करें.
BPSC Block Horticulture Officer 2024: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
बीपीएससी द्वारा निकाले गए इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीएससी हॉर्टी यानी बागवानी विज्ञान या कृषि विज्ञान यानी बीएससी एग्री में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स की आयु सीमा 01 अगस्त, 2023 को 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणी यानी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है.
BPSC Recruitment 2024: ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पदों के लिए एप्लीकेशन फीस
बीपीएससी द्वारा जारी इस नौकरी रिक्ति के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क है. इसके अलावा अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये शुल्क है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं.
Share your comments