भाजपा वर्तमान समय में देश की सबसे बड़ी और शक्तिशाली पार्टी है. पिछले आठ सालों से भाजपा लगातार पूरे देश में अपना विस्तार करती जा रही है और सरकार बनाती जा रही है. इसी विस्तार को कायम रखने के लिए 2 से 3 जुलाई के बीच हैदराबाद में बीजेपी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है.
इस बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक सभी बड़े-बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं. आपको बता दें कि इस मीटिंग में पार्टी आने वाले चुनावों और अपने विस्तार के बारे में एजेंडा तय करने जा रही है.
ये भी पढ़ें:एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस को मिला डिप्टी सीएम का पद
18 साल बाद होगी हैदराबाद में ये मीटिंग
बीजेपी की तेलंगना इकाई हैदराबाद में होने जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों में ज़ोर शोर से लगी हुयी है. आपको बता दें कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है, क्योंकि हैदराबाद में यह मीटिंग 18 साल बाद होने जा रही है. पिछली बार 2004 में यह मीटिंग हैदराबाद में हुई थी.
क्या है इस मीटिंग का लक्ष्य?
हैदराबाद में हो रही इस दो दिवसीय मीटिंग के बारे में भाजपा का कहना है कि पार्टी की विचारधार का सभी लोगों तक पहुंचना बहुत जरूरी है. इसलिए पार्टी के विस्तार को ध्यान में रखते हुए इस मीटिंग के माध्यम से और ज़्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ा जायेगा और पार्टी की विचारधारा को सभी लोगों को पहुँचाया जायेगा. साथ ही मीटिंग में 2024 के आम चुनावों को भी ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जाएगी.
बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी
हैदराबाद में होने जा रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने जा रहे हैं. इस बैठक में पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.यह बैठक माधापुर में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी और इस दो दिवसीय बैठक में 300 से अधिक राष्ट्रीय नेता भाग लेंगे.
Share your comments