1. Home
  2. ख़बरें

बीजेपी का घोषणा पत्र जारी: किसानों और छोटे दुकानदारों को मिलेगी पेंशन !

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha election 2019) के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र (bjp manifesto 2019 ) 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन देने का एलान किया है.

मनीशा शर्मा

लोकसभा चुनाव 2019  (lok sabha election 2019) के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र (bjp manifesto 2019 ) 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन देने का एलान किया है. इतना ही नहीं बीजेपी ने ये भी वादा किया है कि 1 लाख तक के कृषि ऋण पर अब 5 सालों तक कोई ब्याज नहीं लगेगा. बीजेपी घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कहा कि 'राम मंदिर पर बीजेपी अपने संकल्प को दोहराती है और जल्द से जल्द इस मामले का समाधान चाहती है. घोषणा पत्र (bjp releases manifesto 2019 ) , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, संसदीय बोर्ड के सदस्यों समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से जारी हुआ.

भाजपा के 'संकल्प पत्र' के ये हैं मुख्या बिंदु-

  • कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश.

  • देश के सभी किसानों को 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' का लाभ.

  • छोटे और खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना.

  • राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी.

  • आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे.

  • सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी.

  • साल 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और साल 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा.

  • इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश.

  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना.

  • सभी बसावटों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) का दर्जा.

  • 50 शहरों में एक मजबूत मेट्रो नेटवर्क .

  • सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए भारतमाला 0 द्वारा राज्यों को सहायता.

  • 5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों में टेलीमेडिसिन और डायग्नोस्टिक लैब सुवाधाएं .

  • हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज.

  • साल 2022 तक सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण टीकाकरण.

  • 200 नए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों का निर्माण .

  • वर्ष 2024 तक एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या दोगुनी करना.

  • भारतीय शैक्षणिक संस्थानों का विश्व के शीर्ष 500 शैक्षणिक संस्थानों में स्थान.

  • लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव के मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाना.

  • प्रभावी शासन और पारदर्शी निर्णयन के माध्यम से भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना.

  • सार्वजनिक सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति के लिए सेवा आपूर्ति के अधिकार सुनिश्चित करना.

English Summary: bjp ghoshna patra bjp sankalp patra election manifesto for mlok sabha elections 2019 Published on: 08 April 2019, 05:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News