1. Home
  2. ख़बरें

Bird Flu Virus: केरल में बर्ड फ्लू का कहर, कई चेक पोस्ट पर बढ़ाई सुरक्षा, जानें वायरस के लक्षण और बचाव

केरल के ज्यादातर शहरों खासतौर पर अलाप्पुझा में बर्ड फ्लू वायरस के मामले काफी अधिक बढ़ गए हैं. इसी क्रम में पशुपालन विभाग ने तेलंगाना के लगभग 12 बॉर्डर चेक पोस्ट पर 24 घंटे सुरक्षा को बढ़ा दिया है. ताकि इस वायरस पर नियंत्रण पाया जा सके.

लोकेश निरवाल
बर्ड फ्लू वायरस/ Bird Flu Virus (Image Source: Pinterest)
बर्ड फ्लू वायरस/ Bird Flu Virus (Image Source: Pinterest)

केरल के अलप्पुझा में बर्ड फ्लू के मामले काफी तेजी से सामने आ रहे हैं. बर्ड फ्लू के केस अधिक बढ़ने पर पशुपालन विभाग ने तेलंगाना के करीब 12 बॉर्डर चेक पोस्ट पर 24 घंटे निगरानी बढ़ा दी है. जिन चेक पोस्ट की हम बात कर रहे हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. अनाइकट्टी, वालयार, वेलांदावाज़म, मेलबावी, मुल्ली, मीनाक्षीपुरम, गोपालपुरम, सेम्मनमपथी, वीरप्पागौंडनपुदुर, नादुप्पुनि, ज़मीन कलियापुरम और वडक्कडु आदि है.

बता दें कि अलाप्पुझा में बर्ड फ्लू वायरस/Bird Flu Virus का प्रकोप H5N1 वायरस क्लैड 2.3.4.4b से जुड़ा हुआ है. इस वायरस के चलते पक्षियों की बड़े पैमाने पर मौत हो रही है. ऐसे में आइए इस खतरनाक वायरस के बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्या है बर्ड फ्लू वायरस/ What is Bird Flu Virus?

बर्ड फ्लू वायरस/Bird Flu Virus पक्षियों की बीमारी है, जोकि बेहद घातक है. देखा जाए तो बर्ड फ्लू वायरस/ Bird Flu Virus जंगली पक्षियों से पालतू पक्षियों में तेजी से फैलती है. साथ ही इस समय यह वायरस अब इंसानों में भी फैलना शुरू कर दिया है. बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा के नाम से भी जाना जाता है, जोकि साल 2003 में पहली बार वियतनाम में देखा गया था.

बर्ड फ्लू के लक्षण

H5N1 इन्फ्लूएंजा के लक्षण COVID-19 सहित अन्य वायरल श्वसन बीमारियों से मिलते जुलते हैं. बर्ड फ्लू होने पर तेज बुखार, सांस लेने में कठिनाई, गंभीर उल्टी आदि परेशानी होना शुरू हो जाती है. इस वायरस से बचाव के लिए एंटीवायरल दवाओं के साथ शीघ्र हस्तक्षेप महत्वपूर्ण है. 

ये भी पढ़ें: गंभीर जल संकट की ओर बढ़ रहा भारत, 2050 तक बेहद खराब हो जाएंगे हालात, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

बर्ड फ्लू वायरस के दौरान इन सावधानियों का रखें ध्यान

  • बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित पक्षियों को संभालने वाले दस्ताने को पहने और साथ चेहरे को कवर करके रखें.

  • हाथों को बार-बार साबुन से धोएं.

  • सही तरीके से पका हुआ चिकन का ही सेवन करें.

  • किसी भी तरह के मृत या फिर पक्षी आपको दिखाई दें तो उसकी सूचना आपको तुंरत पशु कल्याण विभाग या फिर स्थानीय सरकारी विभाग को देनी चाहिए.

English Summary: Bird flu havoc in Kerala H5N1 virus Animal Husbandry Department issued advisory Published on: 21 April 2024, 04:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News