1. Home
  2. ख़बरें

महिला बॉस ने अपने कर्मचारियों को चौंकाया, 80 लाख रुपये दिया बोनस

महिला बॉस ने मीटिंग बुलाई अपने कर्मचारियों को चौंका दिया. महिला ने अपने कर्मचारियों को 80-80 लाख रुपयों का बोनस दिया. जिसको लेकर महिला बॉस सुर्खियों में बनी हुई है.

दिव्यांशु कुमार राव

एक महिला बॉस ने अपने कर्मचारियों को तगड़ा झटका दिया. महिला बॉस ने अपने कर्मचारियों को भारी भरकम बोनस देकर चौंका दिया. उन्होंने एक मीटिंग में बोनस देने का ऐलान किया. क्रिसमस के मौके पर उन्होंने अपने कर्मचारियों को 80-80 लाख रुपये से अधिक दिए हैं. बॉस की इस दरियादिली की अब चर्चा हो रही है.

महिला बॉस का नाम गीना राइनहार्ट (Gina Rinehart) है. ऑस्ट्रेलियाई अरबपति राइनहार्ट, Hancock Prospecting नाम की माइनिंग और एग्रीकल्चरल कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इस कंपनी को उनके पिता ने स्थापित किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक राइनहार्ट 34 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर शख्सियत हैं.

गीना राइनहार्ट ने हाल ही में अपनी एक कंपनी (Roy Hill)  के 10 कर्मचारियों को अचानक से बोनस देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने प्रत्येक को 82-82 लाख रुपये बोनस के रूप में दिए हैं. रिपोर्ट की माने तो इसे 'क्रिसमस बोनस' बताया गया है.

हैरान रह गए सारे कर्मचारी

हालांकि, इससे पहले राइनहार्ट ने अपने कर्मचारियों को एक महत्वपूर्ण घोषणा के लिए तैयार रहने के लिए कहा था. लेकिन तब उन्होंने बोनस देने या किसी अन्य प्रकार का सरप्राइज देने की बात नहीं कही थी. ऐसे में जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम बोनस में देने की बात कही तो कर्मचारी हैरान रह गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राइनहार्ट ने कंपनी की मीटिंग बुलाई और एकाएक कर्मचारियों के सामने कहा कि वो 10 नामों को बुलाने जा रही हैं. इन नामों को 100,000 डॉलर (करीब 82 लाख रुपये) का क्रिसमस बोनस प्राप्त होगा. ये सुनते ही लोग हैरान रह गए. बोनस पाने वालों में से एक कर्मचारी तो केवल तीन महीने पहले ही कंपनी में काम करने आया था.

news.com.au के अनुसार राइनहार्ट की कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 3.3 अरब डॉलर (190 अरब रुपये से अधिक) का मुनाफा कमाया है. इसके लिए राइनहार्ट ने अपने कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि जब उनकी कंपनी ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया तो ऑस्ट्रेलिया को भी काफी लाभ प्राप्त हुआ है.

English Summary: billionaire lady boss gives 80 lakh rs bonus to employees Published on: 13 December 2022, 05:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News