1. Home
  2. ख़बरें

Bill Gates in India: प्रधानमंत्री मोदी ने बिल गेट्स से की मुलाकात; मोटे अनाज, स्वास्थ्य, विकास और जलवायु पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिल गेट्स से मुलाकात की है. इसको लेकर बिल गेट्स ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मेरी बातचीत ने स्वास्थ्य, विकास और जलवायु के क्षेत्र में भारत द्वारा की जाने वाली प्रगति के बारे में पहले से अधिक आशावान बना दिया है.

अनामिका प्रीतम
प्रधानमंत्री ने बिल गेट्स से की मुलाकात
प्रधानमंत्री ने बिल गेट्स से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बिल गेट्स से मुलाकात की. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए दी है.

दरअसल, गेट्स ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने भारत की अपनी हाल की यात्रा पर अपने ‘उद्गार’ साझा किये थे जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा की बिल गेट्स से मिलकर प्रसन्नता हुई और हमने प्रमुख विषयों पर विस्तार से चर्चा की. उनकी विनम्रता तथा बेहतर और अधिक चिरस्थायी ग्रह की रचना करने का उनका उत्साह स्पष्ट दिखाई देता है.”

https://twitter.com/narendramodi/status/1631890876753498112?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1631890876753498112%7Ctwgr%5E49f348d99a50274ef9329dc14672d64e8063b5de%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.pib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1904148

बिल गेट्स ने अपनी भारत यात्रा पर कही ये बड़ी बात

गेट्स ने कहा, “मैं इस सप्ताह भारत में रहा, यहां स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्त्वपूर्ण क्षेत्रो में जो नवाचारी कार्य हो रहे हैं, उन्हें देखा-सीखा. ऐसे समय में जब दुनिया को अनेक चुनौतियों का सामना है, तब भारत जैसे जीवंत और रचनात्मक स्थान पर आना प्रेरणास्पद है.” प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात को अपनी यात्रा का चरम-बिंदु बताते हुये, गेट्स ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और मैं एक-दूसरे के संपर्क में रहे हैं, खासतौर से कोविड-19 वैक्सीन के विकास और भारत की स्वास्थ्य प्रणालियों में निवेश के विषय पर. भारत में तमाम सुरक्षित, कारगर और सस्ती वैक्सीन बनाने की अद्भुत क्षमता है, इनमें से कुछ को गेट्स फाउंडेशन समर्थन देता है. भारत में उत्पादित वैक्सीनों ने महामारी के दौरान लाखों जाने बचाई हैं और पूरे विश्व में अन्य बीमारियों को फैलने से रोका है.”

ये भी पढ़ेंः ब‍िल गेट्स ने IARI का किया दौरा, जलवायु पर‍िवर्तन और वैज्ञानिक खेती में दिखाई अपनी रुचि

गेट्स के ‘संवाद’ में पीएम गतिशक्ति मास्टर-प्लान, जी-20 अध्यक्षता, शिक्षा, नवोन्मेष, रोगों से लड़ना और मोटे अनाज के प्रति आग्रह जैसी उपलब्धियों पर भी बात की गई है.

English Summary: Bill Gates in India: Prime Minister Modi met Bill Gates; Discussion on millets, health, development and climate Published on: 04 March 2023, 03:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News