Bihar Police: बिहार पुलिस भर्ती के लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही) ने भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. इसकी पहली पाली 10 से 12 बजे और दूसरी 3 से 5 बजे तक कराई जाएगी. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र लगभग एक घंटे पहले पहुंचना होगा.
परीक्षा की तारीख (Exam Date)
पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा तिथि जारी हो गई है. यह परीक्षा 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को लिखित माध्यम से होगी. इसकी पहली पाली 10 से 12 बजे और दूसरी 3 से 5 बजे तक संपन्न कराई जाएगी.
पदों की संख्या (Number of Post)
केंद्रीय चयन बोर्ड के अनुसार, बिहार पुलिस की विभिन्न ईकाइयों में कुल 21,391 सिपाहियों के पदों पर बहाली की जानी है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप केंद्रीय चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in/ पर वीजिट कर सकते हैं.
प्रवेश पत्र (Admit card)
इस परीक्षा का प्रवेश पत्र 11 सितंबर को ही वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था. सभी अभ्यर्थी वेबसाइट से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. यह पत्र अभ्यर्थियों को डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के दौरान आप अपना एक पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड जरुर ले जाएं.
परीक्षा केंद्रों की संख्या (Examination Centers)
आपको बता दें, इस परीक्षा के लिए कुल 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा को कराने के लिए कुल लगभग 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों पर जैमर के अलावा परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी के साथ फोटोग्राफी सुनिश्चित की गई है.
ये भी पढ़ें:
परीक्षा का तरीका (Examination Method)
केंद्रीय चयन बोर्ड के अनुसार, यह लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से कराई जाएगी. अगर आपको इस ओएमआर सीट के सैंपल की जरुरत है तो केंद्रीय चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ओएमआर शीट का सैंपल डाउनलोड कर सकते हैं.
Share your comments