बिहार सरकार किसानों के लिए कल्याणकारी योजना लेकर आती रहती है, जिससे किसानों को भी सहायता मिलती रहती है. ऐसी ही राज्य सरकार कृषि यंत्रों जिनमें ट्रैक्टर से लेकर सुपर सीडर जैसी बड़ी मशीनें हों या सिंचाई के लिए दमदार मोटर की खरीद पर भारी सब्सिडी की छूट दें रही है, जिसके तहत किसानों को अब बिजली और महंगे डीजल से राहत मिलेगी और इस योजना के तहत 2 हॉर्स पावर (HP) का दमदार मोटर कम कीमत पर किसानों को मिलेगी, जिससे उन्हें हजारों रुपये की बचत होगी.
आइए आगे इसी कड़ी में जानतें है इस योजना से जुड़ी जानकारी-
मोटर की कीमत और सब्सिडी का पूरा गणित
अगर किसान भाई बाजारों से Kirloskar और Crompton जैसे नामी ब्रांड्स के 2 HP मोटर खरीदते हैं, तो यह 13000 रुपये तक की कीमत में मिलेंगे, लेकिन अगर किसान सरकारी सब्सिडी द्वारा इन मशीनों की खरीद करते हैं, तो वह इन मोटर को केवल 3000-5000 रुपये में लें सकते हैं.
वहीं, SC/ST वर्ग के किसान को सरकार ₹10,000 तक की सब्सिडी की छूट देगी और सामान्य वर्ग के किसान को लगभग ₹8,000 तक की सब्सिडी मुहैया करवाएंगी.
क्यों है यह मोटर किसानों के लिए फायदेमंद?
किसानों के लिए यह मोटर इसलिए फायदेमंद है, क्योंकि आज के समय में भी किसान सिंचाई के लिए डीजल पंप या महंगी बिजली पर निर्भर है. साथ ही डीजल की बढ़ती कीमत और बिजली की कटौती से किसानों को भारी नुकसान होता है. ऐसे में यह मोटर किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है-
-
जिससे किसानों की सिंचाई की लागत में भारी कमी आती है.
-
बिजली और डीजल पर निर्भरता खत्म हो जाती है.
-
अगर किसान इस मोटर की खरीद करते हैं, तो वह लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
यह उपकरण छोटे और सीमांत किसानों के लिए किफायती विकल्प साबित हो सकती है.
सब्सिडी लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी अपने खेतों के लिए किसी उपकरण की खरीद करना सोच रहे हैं, तो सबसे पहले इन जरूरी कागजात पहले से तैयार रखें:
-
अपना LPC (Land Possession Certificate)
-
अगर आप SC/ST वर्ग के अंर्तगत आते हैं, तो जाति प्रमाण पत्र इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेहद ही आवश्यक है.
-
इस योजना में किसान रजिस्ट्रेशन जरुरी है.
-
अगर आप सरकारी योजना के तहत यंत्र खरीद की सोच रहे हैं, तो बैंक खाता और आधार लिंक जरुरी है.
-
ध्यान दें इन दस्तावेजों के बिना सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा.
ऐसे करें आवेदन
-
अगर आप इस योजना में इच्छुक है, तो इन आसान तरीकों से आवेदन कर सकते हैं-
-
किसान सबसे पहले OFMASS Bihar से रजिस्टर्ड किसी भी दुकान पर जाएं.
-
उसके बाद दुकानदार ऑनलाइन आवेदन करेगा.
-
इस आवेदन के बाद कुछ दिनों में जिला कृषि कार्यालय से अप्रूवल लेटर आपको मिलेगा.
-
उसके बाद अप्रूवल लेटर लेकर दोबारा दुकानदार के पास जाएं और मोटर की खरीदारी करें.
-
ध्यान रहें मोटर की पूरी कीमत पहले चुकानी होगी.
-
उसके बाद सब्सिडी की राशि खरीद के एक महीने के भीतर सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments