Bihar board result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जल्द ही बीएसईबी इंटर का रिजल्ट जारी करने की उम्मीद है. बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है और छात्र जल्द ही बीएसईबी कक्षा 12 बोर्ड के परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं. बोर्ड अधिकारी इस सप्ताह के अंत तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर लेंगे और इसके परिणाम 15 मार्च तक आ जाएंगे. बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस बार 10वीं क्लास की एग्जाम कॉपियां 12 मार्च तक चेक होंगी. इसके अलावा 12वीं क्लास की कॉपियों को 5 मार्च तक चेक किया गया था. बस अब रिजल्ट जारी होना बाकी है.
इस साल बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक दो अलग-अलग पालियों में आयोजित की थी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी. बिहार बोर्ड की तरफ से इस बार 12वीं की परीक्षा के लिए राज्य में 1000 सेंटर बनाए गए थे. परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई थी. हालांकि, इसके बावजूद भी कई जगहों से नकल की खबरें सामने आई थीं.
ये भी पढ़ेँः बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कैसे चेक करें रिजल्ट
परीक्षा के परिणाम एक बार जारी होने के बाद, जो उम्मीदवार बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए हैं, वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या सेकेंडरी onlinebseb.in के माध्यम से अपना बोर्ड परीक्षा के परिणाम को देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपके सामने एक नया लॉगिन पेज दिखाई देगा और अगले चरण में क्रेडेंशियल्स के माध्यम से लॉगिन कर के सबमिट पर क्लिक करना होगा.
Share your comments