1. Home
  2. ख़बरें

LPG ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट, बुकिंग और डिलीवरी की सुविधा होगी आसान 

LPG गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए यह खबर बेहद अहम है. दरअसल, जल्द ही कंपनी अपनी बुकिंग और डिलिवरी सिस्टम में आ रही दिक्कतों के चलते बदलाव करने वाली है..

लोकेश निरवाल
Big updates, booking and delivery will be easy for LPG customers
Big updates, booking and delivery will be easy for LPG customers

सितंबर के शुरूआती दिनों से ही आम जनता को बढ़ती महंगाई से राहत की सांस मिल रही है. बता दें कि देशभर में खाने के तेल की कीमत से लेकर घरों में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम (LPG cylinder price) में भी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों को एलपीजी गैंस बुकिंग व डिलिवरी सिस्टम (LPG Booking & Delivery System) में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों की यह परेशानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इंडेन ने एलपीजी गैस (Indane LPG Gas) की इस परेशानी को दूर करने के लिए राहत की खबर दी है.

बुकिंग और डिलीवरी की परेशानी होगी दूर (Booking and delivery troubles will be removed)

LPG कंपनी के मुताबिक, आईबीएम और ओरेकल के साथ इंडियन ऑयल सिस्टम (Indian Oil System) को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम कर रहा है. इसके अलावा कंपनी का यह भी कहना है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन अपनी सभी सुविधाओं को जल्द ठीक कर लेगी और साथ ही यह भी बताया कि आपकी बुकिंग रजिस्टर्ड हो जाएगी. इसके साथ ही हम आपको जल्द से जल्द सिलेंडर पहुंचाना जारी रखेंगे. कंपनी यह ग्राहकों को हो रही परेशानी के लिए खेद भी व्यक्त किया है.

ऑनलाइन भी बुक करें गैस सिलेंडर (book gas cylinder online)

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कहा कि सभी ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार एसएमएस या आईवीआरएस (SMS or IVRS) के जरिए बुकिंग को जारी रख सकते हैं. इसके लिए आपको 77189 55555 नंबर से संपर्क करना होगा या फिर आपको 84549 55555 पर मिस्ड कॉल कर अपनी सिलेंडर की बुकिंग करनी होगी. इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को ऑनलाइन द्वारा भी गैस बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है. इसके लिए आपको 75888 88824 नंबर पर व्हाट्सएप (Whatsapp) करना होगा.  

ये भी पढ़ें: मंहगाई से आम आदमी को मिली बड़ी राहत, रसोई गैस सिलेंडर 100 रुपये तक हुआ सस्ता

एक नजर LPG सिलेंडर के दाम पर (Have a look at the price of LPG cylinder)

शहर (city)

LPG सिलेंडर के दाम (LPG cylinder price)

दिल्ली

1885 रुपये 

कोलकाता

1995.50 रुपये

चेन्नई

2045 रुपये

मुंबई

1844 रुपये

English Summary: Big updates, booking and delivery will be easy for LPG customers Published on: 07 September 2022, 12:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News