1. Home
  2. ख़बरें

Fasal Beema Claim: फसल बीमा पर किसानों को मिली बड़ी राहत, 540 करोड़ का होगा भुगतान

खरीफ साल 2021 में फसल नुकसान के दावों का कम भुगतान पाने वाले बाड़मेर के किसान भाइयों का भारत सरकार ने अब जाकर 540 करोड़ रुपये का भुगतान करने का फैसला लिया है. बता दें कि सरकार ने यह फैसला हाई लेवल मीटिंग में फसल नुकसान के क्लेम को बढ़ाने के तहत लिया है.

लोकेश निरवाल
फसल नुकसान के क्लेम का होगा भुगतान
फसल नुकसान के क्लेम का होगा भुगतान

भारत सरकार ने देश के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है. दरअसल, खरीफ सीजन 2021 में फसल नुकसान के दावों का कम भुगतान पाने वाले बाड़मेर के किसान भाइयों का भारत सरकार के द्वारा अब कहीं जाकर भुगतान पूरा किया जाएगा.

आपको बता दें कि सरकार ने इस संदर्भ में एक योजना भी तैयार की है, जिसके तहत इस कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके. यह स्कीम महाराष्ट्र सरकार द्वारा न्यूनतम क्लेम की नीति के तहत तैयार की गई है. इसी नीति के तहत ही किसानों के फसल में हुए नुकसान का कम से कम 1,000 रुपए तक भुगतान सरकार के द्वारा किया जाएगा.

540 करोड़ फसल बीमा का होगा क्लेम पास

किसानों की परेशानियों को देखते हुए सरकार राजस्थान के बाड़मेर जिले के पात्र किसानों को उनकी फसल बीमा की उचित राशि देने जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि सरकार जहां पहले 311 करोड़ रुपए फसल बीमा को ही भुगतान करने जा रही थी, लेकिन अब 540 करोड़ रुपये का फसल बीमा दावों का क्लेम पास करने का आदेश दिया है. इस संदर्भ में 11 जनवरी बुधवार को कृषि मंत्रालय ने एक हाई लेवल की मीटिंग बैठाई थी और फसल नुकसान के क्लेम की रकम को बढ़ाकर 540 करोड़ कर दिया था.

बता दें कि इस सिलसिले में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी अपने ट्विटर अकाउट से किसान भाइयों को एक वीडियो के माध्यम से जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है.

ये भी पढ़ें: आम आदमी को मिलेगी राहत, नहीं बढ़ेगी दालों की कीमत

"नई दिल्ली में संपन्न हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी (एआईसी) को बाड़मेर जिले के किसानों को पहले जारी की गई 311 करोड़ रुपये की राशि के अतिरिक्त अब अलग से तत्काल 229 करोड़ रुपये की राशि जारी करने के निर्देश दिये गए"

ट्वीट देखें-

सीधे खाते में ट्रांसफर होगी राशि

अपनी फसल की राशि पाने के लिए किसानों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. फसल क्लेम की राशि सरकार के द्वारा सीधे तौर पर किसान भाइयों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी. ताकि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो. यह भी बताया जा रहा है कि छोटे भुगतान को लेकर भी बीमा कंपनियों और सरकार की तरफ से जल्दी ही अगला कदम उठाया जाएगा.

English Summary: Big relief to farmers on crop insurance, 540 crore will be paid Published on: 15 January 2023, 01:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News