जिन ग्राहकों का खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है, उनके लिए यह खबर बेहद जानना जरुरी है. पीएनबी जल्द ही अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए एक वेरिफिकेशन सिस्टम (verification system) लागू करने जा रहा है.
जो ग्राहकों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा. ग्राहकों की सुविधाओं के लिए पीएनबी हमेशा नये – नये नियमों को लागू करता है, ताकि ग्राहकों को अच्छी और सुरक्षित सेवाएं प्रदान की जा सकें.
इसकी कड़ी में पीएनबी 4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system- PPS) को लागू करने जा रहा है. इस सिस्टम में ग्राहक द्वारा जमा की गयी चेक भुगतान का वेरिफिकेशन किया जायेगा. इस नियम के बाद अगर कंफर्मेशन नहीं हुआ, तो चेक वापस भी किया जा सकता है.
इस बात की जानकारी बीते दिन पीएनबी (PNB ) बैंक द्वारा दी गयी है. बैंक की तरफ से यह जानकारी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट दी गयी है. यदि ग्राहक बैंक ब्रांच या डिजिटल चैनल के जरिए 10 लाख या इससे ऊपर की राशि की चेक जमा करते हैं, तो PPS कंफर्मेशन अनिवार्य होगा. इसके लिए ग्रहक को अपना अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक डेट, चेक अमाउंट और लाभार्थी का नाम देना पड़ेगा."
इसे पढ़ें- PNB दे रहा 8 लाख रुपए का Insta Loan, जानिए कैसे करें अप्लाई
पॉजिटिव पे सिस्टम एक प्रकार का टूल है, जो फर्जीवाड़े से चेक में किसी भी तरह की हेरा – फेरी करते हैं, उनके लिए यह टूल अति प्रभावशाली है. पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत अगर कोई ग्राहक जब चेक जारी करेगा, तो उसे अपने बैंक को पूरी डिटेल देनी होगी. जिसमें मुख्यरूप से एटीएम या मोबाइल बैंकिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिकली चेक की डेट, बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, कुल अमाउंट और अन्य जरूरी जानकारी बैंक को देनी होगी. इस सिस्टम से चेक से पेमेंट जहां सुरक्षित होगा, वहीं क्लियरेंस में भी कम समय लगेगा. यह सिस्टम आसान और सुरक्षित प्रोसेस है.
बैंक से जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें (For Bank Details Contact Here)
अधिक जानकारी के लिए पीएनबी के ग्राहक इस नंबर 1800-103-2222 या 1800-180-2222 पर कॉल कर सकते हैं. या फिर बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Share your comments