अगर आपका एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, HDFC ने 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर दरों में बदलाव किया है. जी हां, अब एफडी (Fixed Deposit) पर 2.50 से 5.60% का ब्याज मिल सकेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अधिक मिलेगा. बता दें कि नई दरें 12 जनवरी से लागू हो गई हैं.
7 दिन से लेकर 10 साल तक की जा सकती है FD (FD can be done from 7 days to 10 years)
एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए सावधि जमा (FD) की सुविधा प्रदान करता है. इसके अलावा HDFC Bank वरिष्ठ नागरिकों को एफडी (सावधि जमा) पर अतिरिक्त ब्याज भी देता है.
HDFC बैंक में FD पर कितना मिलेगा ब्याज (How much interest will you get on FD in HDFC Bank)
-
7-14 दिन 50% 3.00%
-
15-29 दिन 50% 3.00%
-
30-45 दिन 00% 3.50%
-
46-60 दिन 00% 3.50%
-
61-90 दिन 00% 3.50%
-
91 दिन से 6 महीने तक 50% 4.00%
-
6 महीने 1 दिन - 9 महीने 40% 4.90%
-
9 महीने 1 दिन - 1 साल से कम 40% 4.90%
-
1 वर्ष 90% 5.40%
-
1 वर्ष 1 दिन - 2 वर्ष 00% 5.50%
-
2 साल 1 दिन - 3 साल 20% 5.70%
-
3 साल 1 दिन - 5 साल 40% 5.90%
-
5 साल 1 दिन - 10 साल 60% 6.35%
HDFC बैंक में RD करने पर कितना मिलेगा ब्याज (How much interest will you get on doing RD in HDFC Bank)
-
6 महीने 50% 4.00%
-
9 महीने 40% 4.90%
-
1 वर्ष 90% 5.40%
-
15 महीने 00% 5.50%
-
2 साल 00% 5.00%
-
27 महीने 20% 5.70%
-
39 महीने 40% 5.90%
-
4 साल 40% 5.90%
-
5 साल 40% 5.90%
-
90 महीने 60% 6.10%
-
10 साल 60% 6.10%
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए HDFC Bank ने लॉन्च किया टोल फ्री नंबर, जानिए फायदे
वरिष्ठ नागरिकों को होगा अधिक लाभ (Senior citizens will have more benefits)
इसके अलावा बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अधिक ब्याज दे रहा है. अगर कोई ऑनलाइन एफडी करता है तो भी उसे ज्यादा फायदा मिलेगा. बैंक 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज दे रहा है. पहले ग्राहकों को 36 और 60 महीने की FD पर 6.05 फीसदी और 6.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था.
कोटक महिंद्रा बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज (Kotak Mahindra Bank increased interest on FD)
कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. सावधि जमा (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. नए बदलावों के बाद, बैंक 7 दिनों से 30 दिनों, 31 दिनों से 90 दिनों और 91 दिनों से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली FD के लिए 2.5%, 2.75% और 3% वार्षिक ब्याज दे रहा है.
Share your comments