1. Home
  2. ख़बरें

धनतेरस पर किसानों को बड़ा तोहफा! राज्य सरकार जारी करेगी 717.96 करोड़ रुपये की राशि

त्योहारों की शुरुआत के साथ ही राजस्थान सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. धनतेरस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य के किसानों के खातों में 717.96 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.

KJ Staff
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Image source - shutterstock)

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के किसानों के लिए इस धनतेरस के मौके पर बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं. दरअसल, आज भरतपुर के नदबई में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त  की राशि का हस्तांतरण आयोजित कार्यक्रम के दौरान भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा की है किसानों के खाते में 717.96 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया जाएगा.

राज्य के प्रत्येक किसान को मिलेंगे 1000 रुपये

राजस्थान के किसानों के लिए सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त जारी की है. इस योजना के तहत राज्य के 71.8 लाख किसान जो इस योजना से जुड़े है उनके बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. ये योजना किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए एक प्रभावी कदम साबित हो रही है.

21 महीनों में 8,386 करोड़ रुपये किसानों को मिले

राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए हैं. पिछले 21 महीनों में सरकार ने 8,386 करोड़ रुपये की सहायता राशि किसानों के बैंक में सीधा (DBT) के जरिए खातों में ट्रांसफर की है. साथ ही राशि का उद्देश्य किसानों को खेती करने के आवश्यक संसाधनों- जैसे बीज, खाद, सिंचाई और उपकरणों की खरीद में सहयोग देना है.

'किसान सम्मान निधि' योजना की शुरुआत

'किसान सम्मान निधि' योजना की शुरुआत 2019 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरु का गयी थी. इस योजना से जो किसान जुड़े हैं उनको इस योजना के तहत हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. बता दें कि किसान सम्मान की यह राशि का वितरण तीन किश्तों में दी जाती है. जिससे किसानों को अधिक सहायता मिली और 2 अगस्त को भी इस योजना की 20वीं किस्त 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ की राशि वितरित की थी.

राज्य सरकार कितना किया राशि में इजाफा?

राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए एक और बड़ी राहत की घोषणा की है. ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना जिसके तहत अब किसानों को प्रति वर्ष 9,000 रुपये की सहायता मिलेगी. इससे पहले इस योजना के तहत 8,000 रुपये मिलते थे, लेकिन इस वर्ष मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राशि में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब योजना के तहत केंद्र सरकार 6,000 रुपये देती है, जबकि राज्य सरकार अपनी ओर से अब 3,000 रुपये अतिरिक्त प्रदान कर रही है. यह कदम किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में बड़ा फैसला माना जा रहा है.

English Summary: big gift farmers on Dhanteras Rajasthan government will release Rs 717.96 crore Published on: 18 October 2025, 05:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News