1. Home
  2. ख़बरें

एनएसओ के सर्वे में देश के किसानों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, हर एक किसान परिवार पर 74121 रुपये का लोन

भारत के किसानों को लेकर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें देश के हर एक किसान परिवार पर औसतन 74121 रुपये के कर्ज़ के बोझ होने की बात सामने आई है.

अनामिका प्रीतम
देश के आधे किसान परिवारों पर कर्ज़ का बोझ
देश के आधे किसान परिवारों पर कर्ज़ का बोझ

मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. लेकिन इस बीच भारत के किसानों को लेकर एक चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में खुलासा हुआ है कि देश में हर दूसरा किसान परिवार कर्ज के बोझ के तले दबा हुआ है. ये सर्वे राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ, NSO) द्वारा जारी की गई है. ऐसे में चलिए इस सर्वे की सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर नजर डालते हैं.

देश के किसानों पर औसतन 74,121 रुपए कर्ज

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के सर्वे के मुताबिक, भारत में हर किसान परिवार पर औसतन 74,121 रुपए का कर्ज़ यानी की लोन है. वहीं देश में पिछले 5 सालों में किसान परिवारों पर औसतन कर्ज़ 58 फीसदी बढ़ गया है. ये आकंड़े राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ)  द्वारा जनवरी-दिसंबर 2019 में देश के प्रत्येक किसान परिवारों पर किए गए सर्वेक्षण में सामने आया हैं.

किसान परिवार की मासिक आय महज 10,218 रुपए

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के इस सर्वेक्षण यानी की सर्वे में हर परिवार के पास कृषि भूमि व पशुधन की मौजूदगी का आकलन किया गया, जिसमें पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में हर किसान परिवार की मासिक आय महज 10,218 रुपए रही थी. इसमें 4063 रुपये उसकी मजदूरी, 3798 रुपये फसल उत्पादन, 1582 रुपये पशुपालन, 641 रुपये गैर कृषि व्यवसाय और 134 रुपए भूमि को पट्टे पर देने से कमाई होती है.

50 फीसदी से ज्यादा किसान परिवार कर्ज के बोझ तले दबे

सर्वे में पाया गया है कि 2019 में 50 फीसदी से ज्यादा किसान परिवार कर्ज के बोझ तले दबे थे. इन पर औसतन 74,121 रुपये का कर्ज था. किसानों के कुल बकाया कर्ज में से सिर्फ 69.6 फीसदी ही बैंक, सहकरी समितियों और सरकारी एजेंसियों जैसे संस्थागत स्रोतों से लिया गया था. वहीं 20.5 फीसदी कर्ज पेशेवर सूदखोरों से लिया गया था. इस सर्वे में ये भी पाया गया कि कुल कर्ज में 57.5 फीसदी लोन कृषि उद्देश्य से लिया गया.

ये भी पढ़ेंः योगीराज में दोबारा कर्जमाफ़ी के लिए सर्वे शुरू

देश में कृषि परिवारों की संख्या 9.3 करोड़

एक अनुमान के मुताबिक, देश में कृषि परिवारों की संख्या 9.3 करोड़ है, जिसमें अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) 45.8 फीसदी, अनुसूचित जाति 15.9 फीसदी, अनुसूचित जनजाति 14.2 फीसदी और अन्य 24.1 फीसदी हैं.

English Summary: Big disclosure about the farmers of the country in the NSO survey, a loan of Rs 74121 on each farmer family Published on: 30 January 2023, 12:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News