भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड (Bharat Certis Agriscience Limited) ने सिवानी तहसील, जिला भिवानी, हिसार के रूपाना गांव में ग्रामीणों के लिए मुफ्त जान स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन (Free life health camp organized) किया. इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों के 300 से अधिक ग्रामीणों ने मुफ्त जन स्वास्थ्य कैम्प का लाभ लिया.
सर्वोदय मल्टीस्पेशलिटी एवं कैंसर अस्पताल (Sarvodaya Multispeciality & Cancer Hospital) के सहयोग से इससे कैम्प का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ राम कुमार चौधरी (पेडियाट्रिशन), डॉ नम्रता अग्रवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ प्रियंका मित्तल (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ सिद्धार्थ बाहेती (ऑर्थोपेडिशन) डॉ परवीन बुगालिया (गेराल्ड फिजिशियन) और डॉ रमणीक कुमार (जनरल फिजिशियन) ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाइयों की पर्ची और वितरण किया.
मित्सुई एंड कं, लिमिटेड, जापान की एक समूह कंपनी भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड ने सिवानी तहसील में 5 गांवों को गोद लिया है और इनमें टिकाऊ कृषि, मृदा स्वास्थ्य, और सामुदायिक स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में कई गतिविधियां कर रहा है. इस कार्यक्रम के तहत उनका मुख्य ज़ोर कृषि विकास पर है. कंपनी गांवों में मुफ्त मिट्टी परीक्षण की सुविधा प्रदान करती है और किसानों को आधुनिक कृषि में प्रशिक्षित करती है. आज आयोजित जन स्वास्थ शिविर इसी सामाजिक पहल के तहत है.
ये भी पढ़ेंः भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड के रूप में भारत इन्सेक्टिसाइड्स लिमिटेड ने बनाई अपनी नई पहचान
इस दौरान गोद लिए गए सभी गांवों के सरपंच भी शामिल हुए. उन्होंने ग्रामीणों को जन स्वास्थ्य के बारे में अपनी बातें रखी और जन स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए विशेषज्ञों द्वारा दी गई सलाह को लागू करने की सलाह दी. इस कार्यक्रम को भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड (Bharat Certis Agriscience Limited) के स्वप्निल सिंह, सहायक विपणन प्रबंधक और हिसार के टेरिटरी इंचार्ज अनुज कुमार ने भी संबोधित किया. उल्लेखनीय है कि आगामी एक माह में अन्य गावों में भी शिविर आयोजित होंगे. ताकि पांचों गावों के नागरिकों को यह सुविधा प्राप्त हो सके.
Share your comments