1. Home
  2. ख़बरें

Railway Budget 2023: रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का आवंटन, देश मे चलेंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेन

Railway budget: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को संसद में केन्‍द्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए कई लाभकारी घोषणाएं कीं, जिसमें रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है...

निशा थापा
रेलवे को अब तक की सबसे बड़ी सौगात
रेलवे को अब तक की सबसे बड़ी सौगात

Railway Budget 2023: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने लोकसभा में वित्तिय वर्ष 2023 -2024 का बजट पेश किया. बता दें कि इस बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गईं. जिसमें रेलवे को अब तक का सबसे अधिक आवंटन मिला है. बजट में केवल रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है, जिसके माध्यम से सरकार द्वारा रेलवे को आधुनिक बनाने का काम किया जाएगा.

वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत परिव्‍यय उपलब्‍ध कराया गया है. यह 2013-14 में कुल पूंजीगत परिव्‍यय का लगभग 9 गुना है, जो रेलवे के लिए अब तक का सबसे अधिक पूंजीगत परिव्‍यय है. बता दें कि रेलवे का लक्ष्य अधिक से अधिक मॉर्डन रेलवे स्टेशनों का निर्माण है, साथ ही इस फंड से सेमी हाई स्पीड और लग्जरी ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा. जिसके लिए वंदे भारत ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी पर भी विशेष ध्यान दे रही है.

अगले 3 सालों में 400 वंदे भारत का लक्ष्य

भारत में अब तक कुल 8 रुटों पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया जा चुका है. इसी के साथ रेलवे वंदे भारत ट्रेन के इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए 75 हजार रुपए करोड़ खर्च करेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट में रेलवे के लिए आवंटित किए गए फंड में कहा कि देश में आने वाले 3 सालों के भीतर कुल 400 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के कोच का निर्माण चेन्नई के आइसीएफ में किया जाता है. अब रेलवे ने चेन्नई के अलावा उत्तर प्रदेश के रायबरेली, महाराष्ट्र के लातूर और हरियाणा के सोनीपत में कोच बनाने का लक्ष्य रखा है. 

ये भी पढ़ेंः रेलवे ने किया कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, कोहरा नहीं है कारण, बिहार-यूपी सहित कई राज्यों के लोगों पर पड़ेगा असर

बढ़ेगी लॉजिस्टिक्‍स और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी

वित्त मंत्री ने कहा कि बंदरगाहों, कोयला, इस्‍पात, उर्वरक और खाद्यान्‍न क्षेत्रों के लिए 100 महत्‍वपूर्ण परिवहन अवसंरचना परियोजनाओं की पहचान की गई है. इन परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी तथा इन्हें 75000 करोड़ रुपए की राशि के साथ पूरा किया जाएगा, जिसमें से 15 हजार करोड़ रुपए निजी क्षेत्र से आएंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार किया जाएगा, जिसके लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डों, उन्‍नत लैंडिंग ग्राउंड, वाटर एरोड्रोम और हैलीपैड को पुनर्विकसित करने का काम किया जाएगा.

English Summary: Allocation of Rs 2.40 lakh crore for railways in budget 2023, 400 new Vande Bharat trains will run in the country Published on: 02 February 2023, 02:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News