1. Home
  2. ख़बरें

Petrol price: पट्रोल को लेकर धरना दे सकती है भाजपा, जानें क्या है पूरी ख़बर

पश्चिम बंगाल में भाजपा ने 15 दिन के भीतर पेट्रोल के दाम कम करने की चेतावनी दी है और कहा है कि अगर दाम कम नहीं हुए तो धरना प्रदर्शन भी कर सकती है.

देवेश शर्मा
पट्रोल को लेकर धरना दे सकती है भाजपा
पट्रोल को लेकर धरना दे सकती है भाजपा

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होती गयी  और लोगों के जेब का वज़न बढ़ता गया. जिसके चलते लोगों ने बहुत परेशानियों का सामना किया और अभी भी कर रहे हैं.

कोरोना की दूसरी लहर के बाद पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में बढ़ोत्तरी हुई थी उसमें केंद्र सरकार  के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी अपने टैक्स के हिस्से को बढ़ाया था. लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे केंद्र सरकार की और से लगाए गए टैक्स में छूट मिलने लगी है. लेकिन कुछ राज्य सरकारें अभी भी टैक्स में कटौती नहीं कर रही है. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारे सामने पश्चिम बंगाल का है . जिसको लेकर अब वहां विपक्ष में बैठी भाजपा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रही है. आईये बात करते हैं वहां के माहौल के बारे में.

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष का बयान

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार की ओर से बकाया जीएसटी का भुगतान हो चुका है तो राज्य सरकार को भी जनता को थोड़ी राहत देनी चाहिए. पश्चिम बंगाल को केंद्र से बकाया जीएसटी की राशि प्राप्त हो चुकी है. अब राज्य सरकार को ईंधन की कीमतों में कमी करनी चाहिए. उन्हें पेट्रोल पर कम से कम पांच रुपये जबकि डीजल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करनी चाहिए.”

2022 में पेट्रोल और डीजल की कीमत

अभी की अगर बात की जाए तो पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता में पेट्रोल की कीमत 106 रूपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 92.76 रूपये प्रति लीटर  है.

2021 में पेट्रोल और डीजल की कीमत

पेट्रोल की कीमत के बारे में बात करें तो जनवरी 2021 में  85.42  रूपये  प्रति लीटर थी  और वहीं डीजल की कीमत 77.41 रूपये प्रति लीटर थी.    

English Summary: bengal bjp anounced if fuel price will not go down then they do protest Published on: 04 June 2022, 11:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News