भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होती गयी और लोगों के जेब का वज़न बढ़ता गया. जिसके चलते लोगों ने बहुत परेशानियों का सामना किया और अभी भी कर रहे हैं.
कोरोना की दूसरी लहर के बाद पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में बढ़ोत्तरी हुई थी उसमें केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी अपने टैक्स के हिस्से को बढ़ाया था. लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे केंद्र सरकार की और से लगाए गए टैक्स में छूट मिलने लगी है. लेकिन कुछ राज्य सरकारें अभी भी टैक्स में कटौती नहीं कर रही है. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारे सामने पश्चिम बंगाल का है . जिसको लेकर अब वहां विपक्ष में बैठी भाजपा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रही है. आईये बात करते हैं वहां के माहौल के बारे में.
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष का बयान
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार की ओर से बकाया जीएसटी का भुगतान हो चुका है तो राज्य सरकार को भी जनता को थोड़ी राहत देनी चाहिए. पश्चिम बंगाल को केंद्र से बकाया जीएसटी की राशि प्राप्त हो चुकी है. अब राज्य सरकार को ईंधन की कीमतों में कमी करनी चाहिए. उन्हें पेट्रोल पर कम से कम पांच रुपये जबकि डीजल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करनी चाहिए.”
2022 में पेट्रोल और डीजल की कीमत
अभी की अगर बात की जाए तो पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता में पेट्रोल की कीमत 106 रूपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 92.76 रूपये प्रति लीटर है.
2021 में पेट्रोल और डीजल की कीमत
पेट्रोल की कीमत के बारे में बात करें तो जनवरी 2021 में 85.42 रूपये प्रति लीटर थी और वहीं डीजल की कीमत 77.41 रूपये प्रति लीटर थी.
Share your comments