कम्बाइंड एंट्रेंस कंप्टीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (Combined Entrance Competitive Examination Board) ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत भरे जाने वाली अमीन के पदों पर चल रही भर्तियों के आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है. बिहार में अब उम्मीदवारों को अमीन की बंपर भर्ती के लिए 30 अप्रैल, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया है.
पदों का पूरा विवरण :
पद का नाम (Name of Post) - अमीन
पदों की संख्या (Total Posts) - 1767
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. तभी वह इसके लिए आवेदन कर सकते है.
आयु सीमा (Age Limit)
-
पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है.
-
महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है.
नौकरी करने का स्थान (Job Place) - बिहार
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
बीसीईसीईबी (BCECEB) की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवारों का चयन राजस्व भूमि सुधार विभाग में हो रही अमीन भर्ती कम्प्यूटर बेस्ड (CBT) परीक्षा के आधार पर की जाएगी. इसके चयन के लिए 23 दिसंबर, 2019 से लेकर 22 जनवरी, 2020 तक की अवधि में ऑनलाइन आवेदन (Online application) मांगे गए थे जिसमें दिव्यांग (Handicapped) कोटा के उम्मीदवारों का उल्लेख नहीं किया गया था.
विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश मिलने पर दिव्यांग व बहुदिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका प्रदान किया जा रहा है. जिन दिव्यांग उम्मीदवारों ने इसके लिए पहले से ही आवेदन पत्र भरा हुआ है लेकिन दिव्यांग श्रेणी का उल्लेख नहीं किया था अब वे ऑवेदन में सुधार कर सकते है. जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया हैं उन्हें अब दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है.
आवेदन शुल्क (Application fee)
जनरल / EWS / BC / EBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क - 200 रुपए प्रति व्यक्ति और SC / ST / PWD / महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
भुगतान प्रक्रिया (Payment Process)
उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है जैसे - डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर ई-चालान इत्यादि.
आवेदन की नई तिथियां (New application dates)
-
रजिस्ट्रेशन/ ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 24 अप्रैल, 2020
-
ऑनलाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रे्शन करने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2020
-
रजिस्टर्ड उम्मीदवारों द्वारा ऑफलाइन यानी चालान से आवदेन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि -28 अप्रैल 2020
-
ऑनलाइन आवदेन फॉम जमा कराने या ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि - 02 मई, 2020
पद के आवेदन सम्बंधित पूरी जानकारी पाने के लिए बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर विज्ञापन संख्या - BCECEB(Rev)-02/2019 (जोकि 21 दिसंबर, 2019 को प्रकाशित हुई थी) के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.
Share your comments